Gandhi Godse Trailer: ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान की फिल्म पठान से होगी टक्कर

गांधी गोडसे एक युद्ध का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में गांधी के रोल में दीपक अंतानी और गोडसे के रोल में चिनमय मंदेलकर नजर आ रहे हैं. इस मूवी के माध्यम से दर्शकों को गांधी की विचारधारा को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

By Ashish Lata | April 16, 2024 11:43 AM

Gandhi Godse - Ek Yudh - Official Trailer | Rajkumar Santoshi | In Cinemas Now

राजकुमार संतोषी की मोस्ट अवेटेड फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म देखकर दर्शकों को गांधी और गोडसे के बीच की विचारधारा और युद्ध को करीब से समझने का मौका मिलेगा. यह एक काल्पनिक फिल्म है, जो गांधी को नाथूराम गोडसे के आमने-सामने लाती है और अगर गांधी हत्याकांड में बच जाते और नाथूराम गोडसे के साथ चर्चा करते तो क्या होता. चिन्मय मंडलेकर और दीपक अंतानी स्क्रीन पर गोडसे और गांधी का किरदार निभा रहे हैं. प्रसिद्ध निर्देशक, राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, गांधी गोडसे एक युद्ध तनीषा संतोषी और अनुज सैनी की पहली फिल्म है. संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी एक पीवीआर पिक्चर्स रिलीज प्रस्तुत करता है. फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा दिया गया है. इसे मनीला संतोषी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म पठान की रिलीज के एक दिन बाद 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version