2023 की पहली जी20 मीटिंग कोलकाता के लिये होगी बेहद खास

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वर्ष 2023 में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पहली बैठक कोलकाता में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होगी.जी20 बैठकों की तरह ही कोलकाता की बैठक में पश्चिम बंगाल की संस्कृति से भी रूबरू होने का प्रतिनिधियों को मौका मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 1:09 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वर्ष 2023 में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पहली बैठक कोलकाता में नौ से 11 जनवरी तक आयोजित होगी. यह जी20 इंडिया के फिनांस ट्रैक के तहत जी20 के ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंशियल इन्क्लूजन (जीपीएफआइ) वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक होगी. इस कार्य समूह से वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार के तरीकों पर चर्चा करने, उभरती तकनीकों के उपयोग के लिए अनुकूल नीतियों को आगे बढ़ाने, प्रेषण प्रवाह को सुविधाजनक बनाने और प्रेषण हस्तांतरण की लागत घटाने, वित्तीय साक्षरता व उपभोक्ता संरक्षण, डिजिटल वित्तीय साक्षरता और दूसरों के बीच डिजिटल विभाजन को कम करने की उम्मीद है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है
बंगाल की संस्कृति से प्रतिनिधियों को भी रूबरू होने का मौका मिलेगा

भारत की जी20 अध्यक्षता के पहले महीने के दौरान उदयपुर, मुंबई व बेंगलुरु में हुई पिछली जी20 बैठकों की तरह ही कोलकाता की बैठक में पश्चिम बंगाल की संस्कृति से भी रूबरू होने का प्रतिनिधियों को मौका मिलेगा. तीन दिवसीय बैठक के दौरान जी20 प्रतिनिधियों को समृद्ध संस्कृति, पकवानों, विरासत-स्थलों, विशाल उद्यानों, ऐतिहासिक कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, पुस्तकालयों, सभागारों व कोलकाता की प्रसिद्ध कलादीर्घाओं की झलक देखने को मिलेगी. बीती बैठक के स्थलों की तरह ही प्रतिनिधियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व उन्हें प्रमुख स्थलों पर सैर कराने का भी कार्यक्रम है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : कोरोना को लेकर जनता पर किसी तरह की बंदिशें लगाने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं

Next Article

Exit mobile version