खरसावां के आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा में नहीं होगा मेला का आयोजन, सोशल डिस्टैंसिंग में होगी पूजा

jharkhand news: खरसावां के प्रसिद्ध मां आकर्षणी पीठ पर आगामी 15 जनवरी को आयोजित होनेवाले आखान यात्रा में इस साल भी मेला नहीं लगेगा. कोरोना गाइडलाइन के तहत सिर्फ सोशल डिस्टैंसिंग के साथ पूजा-अर्चना होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2022 7:18 PM

Jharkhand news: सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां स्थित प्रसिद्ध आकर्षणी माता की पीठ पर 15 जनवरी को आयोजित होनेवाले आखान यात्रा में इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं होगा. खरसावां थाना परिसर में सोमवार को बीडीओ गौतम कुमार और थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने मां आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ गौतम कुमार ने कोविड-19 को लेकर स्पष्ठ रूप से दिशा-निर्देश दिया कि इस वर्ष आखान यात्रा में मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा. सिर्फ सोशल डिस्टैंसिंग के साथ पारंपरिक पूजा होगी. इस दौरान पूजा के सभी रश्मों को निभाया जायेगा.

पूजा के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. आकर्षणी पीठ परिसर में सिर्फ प्रसाद का दुकान सोशल डिस्टैंसिंग में लगाया जायेगा. प्रसाद की दुकान लगाने वालों को भी मास्क पहनने को कहा गया है. इस दौरान बताया कि आकर्षणी पीठ परिसर में मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही पुलिस की गश्ती भी होगी.

सभी को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा जरूरी

आखान यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करनेवाले श्रद्धालुओं को ही पूजा स्थल पर जाने की अनुमति दी जायेगी. मां आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के सदस्यों को भी सरकारी की ओर से जारी किये गये कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने को कह गया है. पूजा संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष एवं स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में केंद्रीय मंत्री का सरकार पर निशाना, कहा- राज्य में प्रशासन तंत्र विफल
माता पीठ पर बंद रही पूजा

सोमवार को स्थानीय परंपरा के अनुसार, आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर स्थित पूजा स्थल पर पूजा- अर्चना बंद रहा. 11 जनवरी को भी यहां पूजा नहीं हो होगी. आकर्षणी पीठ के पुजारी ने बताया कि 12 जनवरी को मागे बुरु पूजा के बाद ही आकर्षणी पहाड़ी के ऊपर माता के पीठ पर पूजा होगी. बताया गया कि 12 जनवरी को बुरू मागे पूजा, 14 जनवरी को मकर संक्राति पूजा एवं 15 जनवरी को आखान यात्रा की पूजा आयोजित होगी. बैठक में मां आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के रामजी सिंहदेव, जय सिंह सरदार, गोविंद सरदार, प्रेम कुमार गोप, राजेश सरदार, मृत्युंजय सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां.

Next Article

Exit mobile version