अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस सेवा हुईं शुरू, ये है किराया

अलीगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है. इन बसों का किराया भी तय हो गया है.

By Prabhat Khabar | January 18, 2022 3:57 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) चलनी शुरू हो गईं हैं. अलीगढ़ को 25 में से 5 इलेक्ट्रिक बसें मिलीं थीं, जिसमें से 2 रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू भी कर दी है. इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी तय हो गया है.

अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने प्रभात खबर को बताया कि शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. पहले 2 रूट पर बसें शुरू की गईं हैं.

पहला रूट- खेरेश्वरधाम चौराहे से बौनेर तिराहा तक है. इसमें खेरेश्वरधाम चौराहा, नादा पुल, सूतमिल, तहसील तिराहा, रसलगंज, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा स्टापेज है.

दूसरा रूट – हरदुआगंज चौराहे से महरावल तक है. इसमें हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूतमिल, सारसौल, फलमंडी और महरावल स्टापेज हैं.

इलेक्ट्रिक बस का ये है किराया

अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस का किराया 5 रूपए से 50 रूपए तक रखा गया है.

  • 3 किमी तक 5 रुपए

  • 6 किमी तक 10 रुपए

  • 10 किमी तक 15 रुपए

  • 14 किमी तक 22 रुपए

  • 19 किमी तक 30 रुपए

  • 24 किमी तक 35 रुपए

  • 30 किमी तक 40 रुपए

  • 36 किमी तक 45 रुपए

  • 42 किमी तक 50 रुपए

Also Read: UP Chunav 2022 : CM योगी पहुंचे दिल्ली, भाजपा का तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों पर मंथन जारी
इलेक्ट्रिक बस की खासियतें ये हैं…

इलेक्ट्रिक बस फुल एसी है. सर्दियों में गर्माहट के लिए ब्लोअर चलाने की व्यवस्था है. बस के अंदर क्लिच और गियर नहीं है. बस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की ही रखी जाएगी. यह बस 30 सीटर है. खड़े होने के लिए 20 हैंगर भी लगे हैं. बस में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, जिनकी हर समय रिकॉर्डिंग रहेगी. बस में एक एलईडी लगी होगी, जिस पर मेट्रो ट्रेन की तरह आने वाले स्टॉपेज की जानकारी डिस्प्ले होगी.

इन 3 और रूटों पर भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें…

महेशपुर से छर्रा अड्डा: महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल

मथुरा रोड से हरदुआगंज चौराहा: शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा

मडराक से मेडिकल कॉलेज: मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज

Also Read: UP Chunav 2022: ओवैसी ने खेला बड़ा दांव, गाजियाबाद से पंडिय मनमोहन झा को बनाया अपना उम्मीदवार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version