कोयला तस्करी मामले में बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को ईडी ने फिर दिल्ली तलब किया

बंगाल में पंचायत चुनाव होने का कारण बताकर उन्होंने उपस्थित होने से इनकार कर दिया था. मंत्री ने ईडी से कुछ और समय मांगा था. इसके बाद ईडी की तरफ से मलय घटक को नया नोटिस भेजकर महीने के तीसरे हफ्ते में दिल्ली के केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 8:23 PM

कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को एक बार फिर से तलब किया है. उन्हें इस महीने के तीसरे हफ्ते में दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय आने को कहा गया है. दिये गये समय पर घटक ईडी दफ्तर में पेश होंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. हालांकि, इसके पहले भेजे गये नोटिस के जवाब में कानून मंत्री ने पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि चुनाव खत्म होने दीजिये, दिल्ली आकर सारे सवालों का जवाब दूंगा.

पहले भी मलय घटक को मिल चुका है ईडी का नोटिस

ईडी सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि घटक को दिल्ली बुलाया गया है. इससे पहले भी कोयला तस्करी की जांच के सिलसिले में कानून मंत्री मलय घटक को नोटिस भेजकर ईडी दफ्तर बुलाया गया था. बंगाल में पंचायत चुनाव होने का कारण बताकर उन्होंने उपस्थित होने से इनकार कर दिया था. मंत्री ने ईडी से कुछ और समय मांगा था. इसके बाद ईडी की तरफ से मलय घटक को नया नोटिस भेजकर महीने के तीसरे हफ्ते में दिल्ली के केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.

सितंबर में मलय के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

बताया जा रहा है कि पिछले साल सितंबर में सीबीआई ने कोलकाता से लेकर आसनसोल तक मलय घटक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. मंत्री से कोलकाता के डलहौजी इलाके में स्थित सरकारी आवास पर भी पूछताछ की गयी. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद मलय घटक के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोयला तस्करी मामले की जांच शुरू की. मलय घटक मूल रूप से आसनसोल के रहने वाले हैं और आसनसोल नॉर्थ विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं.

Also Read: कोयला तस्करी मामले में सीएम ममता बनर्जी की बहू रुजिरा और बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक को ईडी का नोटिस

Next Article

Exit mobile version