WB Dhupguri By-Poll : भाजपा ने धूपगुड़ी के एएसपी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

Dhupguri Assembly By Elections 2023 News Updates : जलपाईगुड़ी जिला स्थित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जायेंगे. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की कुल 30 कंपनियां तैनात रहेंगी. मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. धूपगुड़ी उपचुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में...

By Shinki Singh | September 5, 2023 6:57 PM

मुख्य बातें

Dhupguri Assembly By Elections 2023 News Updates : जलपाईगुड़ी जिला स्थित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जायेंगे. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की कुल 30 कंपनियां तैनात रहेंगी. मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. धूपगुड़ी उपचुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में…

लाइव अपडेट

दोपहर 3 बजे तक 63.45 फीसदी मतदान

धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.45 फीसदी मतदान हुआ है.

धुपगुड़ी मे केंद्रीय बलों के पहरे में मतदान जारी

धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के 9 घंटे बीत गए है और मतदान काफी शांतिपूर्ण ढ़ग से चल रहा है. धूपगुड़ी में शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. धुपगुड़ी में कुल बूथ 260 हैं. उत्तर बंगाल की इस विधानसभा में केंद्रीय बलों के पहरे में मतदान जारी है.

दोपहर 1 बजे तक धूपगुड़ी में 51.12 फीसदी मतदान

दोपहर 1 बजे तक धूपगुड़ी में 51.12 फीसदी मतदान वोट डाले जा चुके हैं.

भाजपा ने धूपगुड़ी के एएसपी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

धूपगुड़ी में भाजपा उम्मीदवार को धमकी देने का आरोप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पर लगा है. जिसके बाद से भाजपा ने चुनाव आयोग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि राज्य पुलिस का सिपाही बूथ के दरवाजे पर खड़ा होकर मतदाता पर्ची क्यों देख रहा था ? पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भूमिका पर बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार राज्य पुलिस केवल भीड़ को नियंत्रित करेगी. भाजपा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर मांग की है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को तत्काल ड्यूटी से हटाकर जिले से बाहर भेजा जाना चाहिए.

धूपगुड़ी में शांतिपूर्ण मतदान जारी

धूपगुड़ी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. उत्तर बंगाल की इस विधानसभा में केंद्रीय बलों के पहरे में मतदान होगा. पहाड़ी के पास स्थित इस केंद्र में अब लड़ाई त्रिकोणीय है. मैदान में तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन है.

धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.26 फीसदी वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.26 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. धुपगुड़ी के लोग शांति से मतदान करने जा रहे हैं.

भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने लगाया चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप

भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने कहा कि वह चुनाव नियमों के उल्लंघन किया जा रहा है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग से संपर्क करेंगी .

धुपगुड़ी मतदान केंद्र पर बाहरी लोगों को रोकने के लिए सख्त नियम

पंचायत चुनाव की यादें पीछे छूट गई हैं और यह धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव की एक और तस्वीर दिख रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. ऐसी ही तस्वीर धूपगुड़ी विद्याश्रम दिव्यज्योति विद्यानिकेतन हाई स्कूल में देखने को मिली. गेट पर केंद्रीय बलों का पहरा है बाहरी लोगों को रोकने के लिए 2 मतदाताओं को बूथ के अंदर जाने की अनुमति है. ताकि कोई हंगामा व अशांति ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

तृणमूल व विपक्षी उम्मीदवारों ने डाला वोट

बंगाल की धुपगुड़ी सीट से वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र राय ने बारोघरिया ग्राम पंचायत के एक बूथ पर वोट डाला. वहीं, तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने झार अल्टा ग्राम पंचायत के एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा उम्मीदवार तापसी राय ने गाडोंग ग्राम पंचायत के कायेट में कामत प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला है.

धुपगुड़ी में नौ बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक 17.25 प्रतिशत वोटिंग हुई.

धूपगुड़ी में मतदान जारी

धूपगुड़ी में फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीकें से जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला यह उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा व कांग्रेस गठबंधन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. यह विरोधी दलों की गठबंधन की परीक्षा भी है.

भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने कहा कि चुनाव नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन

धूपगुड़ी के जुरापानी भूतेरहाट प्राथमिक विद्यालय में केन्द्रीय बलों की तैनाती में मतदाताओं को पर्चियां देखने के बाद ही उन्हें बूथ में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने कहा कि चुनाव नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगी. हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाडेन भूटिया ने धूपगुड़ी भाजपा उम्मीदवार को बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बल अपना सिर्फ कार्य कर रहा है.

धुपगुड़ी में केंद्रीय बलों की कड़ी नजर, बूथ पर 2 मतदाताओं को प्रवेश की इजाजत

धुपगुड़ी में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में मतदान शुरु हो गई है. बूथ पर 2 मतदाताओं को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.

2,69,416 मतदाता कर रहे तीन प्रमुख दलों के भाग्य का फैसला

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 2,69,416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तीन प्रमुख दलों - सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), भाजपा और कांग्रेस द्वारा समर्थित सीपीआई (एम) के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबला इन प्रमुख पार्टियों के लिए एक अग्निपरीक्षा होगी, मुख्य रूप से इंडिया ब्लॉक के लिए जो धुपगुड़ी में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं.

भाजपा ने सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार

मालूम हो कि धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के ईश्वर चंद्र रॉय कांग्रेस-वामदल गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेशे से शिक्षक निर्मल चंद्र रॉय को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कुछ साल पहले कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल की शुरुआत में धूपगुड़ी से भाजपा विधायक बिशु पदा रे के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि धुपगुड़ी उपचुनाव में 2.6 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं. अधिकारी के मुताबिक, धुपगुड़ी में 260 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें से 71 की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है.

धूपगुड़ी उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू, बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

धूपगुड़ी उपचुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. इधर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं.

मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू

इस सीट से माकपा कांग्रेस गठबंधन समर्थित ईश्वर चंद्र राय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र राय, जबकि भाजपा की टिकट पर तापसी राय चुनाव लड़ रही हैं. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. जो इन उम्मीदवारों के किश्मत का फैसला करेंगे. इस चुनाव के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की कुल 30 कंपनियां चुनाव के दौरान तैनात रहेंगी. मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. ज्ञात हो कि इस विधानसभा केंद्र भाजपा के विष्णुपद राय विधायक थे. पर उनका निधन हो चुका है. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

धूपगुड़ी में उपचुनाव आज

 जलपाईगुड़ी जिला स्थित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जायेंगे. वहीं आठ सितंबर को वोटों की गिनती होगी. लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला यह उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा व कांग्रेस गठबंधन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. यह विरोधी दलों की गठबंधन की परीक्षा भी है.