धनबाद : विकास सिंह की रिमांड अवधी पूरी, भेजा गया जेल, उसने ही प्रिंस को उपलब्ध कराये थे कई व्यवसायियों के नंबर

दो दिनों की रिमांड पूरी होने पर गोविंदपुर पुलिस ने विकास सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जेल जाने के पूर्व विकास सिंह ने पुलिस को कई जानकारी दी. उसने बताया कि प्रिंस को जब भी हथियार की जरूरत पड़ती थी वह मुंगेर से मंगवाकर देता था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 12:29 PM
  • विकास ने बताया : उसने ही प्रिंस को उपलब्ध कराये थे कई व्यवसायियों के नंबर

  • हथियार के लेन देन में विकास का भतीजा भी करता था मदद

वरीय संवाददाता, धनबाद : दो दिनों की रिमांड पूरी होने पर गोविंदपुर पुलिस ने विकास सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जेल जाने के पूर्व विकास सिंह ने पुलिस को कई जानकारी दी. उसने बताया कि प्रिंस को जब भी हथियार की जरूरत पड़ती थी वह मुंगेर से मंगवाकर देता था. इसमें उसका भतीजा भी साथ देता था. रोशन सिंह, राम लल्ला उर्फ राघव, भतीजा आदित्य सिंह भी प्रिंस खान और मेरे लिये काम करते थे. बातचीत के दौरान प्रिंस मुझसे कई बड़े कारोबारियों का नंबर मांगता था. नंबर देने के एवज में मुझे पैसे मिलते थे. मैंने ही प्रिंस को दर्जनों नंबर उपलब्ध करवाया है. कई रंगदारी की राशि में मेरी हिस्सा फिक्स रहता था. रंगदारी की राशि उठने के बाद मुझे 25 प्रतिशत मिलता था. उस पैसे को मैं अपने दोनों भाई को काम में लगाने के लिए देता था.

जेल जाने के बाद नहीं हुआ बातचीत  

रिमांड के दौरन विकास ने पुलिस को बताया कि जेल जाने के पूर्व ही प्रिंस खान से लगातार फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन जेल जाने के बाद अब उससे बात नहीं होती.

Also Read: धनबाद : रंगदारी के लिए बैंकमोड़ में पार्ट्स व्यवसायी को मारी गोली, रविवार को जिले की सभी दुकानें रहेंगी बंद