Jharkhand news: बिहार से कोडरमा के तिलैया डैम घूमने आये युवक की डूबने से मौत, घंटों बाद निकला शव

कोडरमा के तिलैया डैम में दोस्तों संग नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हाे गयी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण और गोताखाेरों की मदद से घंटों प्रयास के बाद युवक का शव से डैम से बाहर निकाला गया. मृतक समेत अन्य दोस्त बिहार के नवादा स्थित वारसलीगंज से कोडरमा घूमने आये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2022 7:04 PM

Jharkhand news: कोडरमा के तिलैया डैम में नहाने के क्रम में रविवार दोपहर को डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक बिहार के नवादा जिला अंतर्गत वारसलीगंज का निवासी है. वह अपने पांच अन्य दोस्त और रिश्तेदारों के साथ यहां घूमने आया था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. युवक के डैम में डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, ग्रामीण और गोताखाेरों की मदद से घंटों बाद युवक का शव डैम से बाहर निकाला गया.

चार साथियों के साथ तिलैया डैम में नहाने उतरा था युवक

बताया गया कि बिहार के नवादा जिला से शनिवार को कोडरमा पहुंचा था. रात में रुकने के बाद सभी कार से तिलैया डैम घूमने पहुंचे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह करीब 11 बजे नहाने के लिए चार युवक डैम में गये, जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रेमजीत कुमार (30 वर्ष) गोपालपुर वारसलीगंज नवादा, बिहार के रूप में हुई है.

डैम के गहरे पानी में डूबा युवक

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रेमजीत के साथ आर्यन कुमार, सत्येंद्र सिंह, नवल सिंह, भोला चौधरी और राहुल कुमार एक कार से कोडरमा घूमने पहुंचे थे. यहां रांची-पटना रोड स्थित उरवां के पास एक होटल में रात में सभी ने पार्टी की. इसके बाद सुबह सभी लोग तिलैया डैम गए. वहां डीवीसी रेस्ट हाउस के पास डेम में चार युवक नहाने उतर गए. नहाने के क्रम में प्रेमजीत डूबने लगा, तो उसे बचाने की कोशिश की गई, पर वह गहरे पानी में डूब गया.

Also Read: रामगढ़ के पतरातू में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

2011 में हुई थी शादी

प्रेमजीत के डूबते ही शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दो गई. सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिह, डैम ओपी प्रभारी मदन कुमार मुंडा एवं अन्य पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से घंटों बाद प्रेमजीत के शव को डैम से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को शाम करीब 4 बजे बाहर निकलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक का विवाह वर्ष 2011 में हुआ था. उसके दो बच्चे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version