कानपुर: पुलिस आयुक्त आवास के पास तीन बोरों में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, थानों से मांगी जानकारी

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े तीन बोरों में फेंक दिए गए. पुलिस कमिश्नर आवास के पास इन बोरों से शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2023 2:13 PM

Kanpur: कानपुर जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आयुक्त आवास के पास शनिवार को तीन बोरों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हत्या करके एक युवक का शव मौके पर फेंका गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

कानपुर पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली भवन के पीछे शनिवार को गली में तीन बोरे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े थे. शुरुआत में मौके से गुजरने वाले लोगों ने उसे पर ध्यान नहीं दिया. बाद में लोगों की नजर बोरों से रिसने वाले खून पर गई. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस कमिश्नर आवास के पास शव मिलने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बोरों को खोल कर देखा तो उसमें किसी युवक का शव बरामद हुआ.

Also Read: दुधवा में बाघों की मौत की जांच करेगी चार सदस्यीय कमेटी, CM योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद वन विभाग का फैसला

पुलिस अफसरों के मुताबिक एक बोरे में कमर से नीचे का हिस्सा भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर रखा गया था. इतनी निर्मम तरीके से हत्या को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई.

पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इसके लिए ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. प्रकरण को लेकर एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि हत्या कर मौके पर फेंका गया शव बरामद हुआ है.

शव तीन बोरियों में टुकड़ों में मिला है. पुलिस की टीमें मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हैं, जिससे तफ्तीश में मदद मिल सके. इसके लिए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है. जानकारी जुटाई जा रही है कि उनके वहां कोई व्यक्ति लापता हो, तो उसकी डिटेल बरामद शव से की जा सके. घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.