पिता को नहीं दिये 200 रुपये तो बेटे को उतारा मौत के घाट! फंदे से टंगा मिला नाबालिग का शव

शहरी क्षेत्र के हमीदनगर ब्लाक मैदान से संदिग्ध हालत में एक 13 साल के नाबालिग लड़के का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग की हत्या करने का शक उसके सौतेले पिता पर जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि नाबालिग ने फांसी लगाई या फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 1:07 PM

कुड़ू लोहरदगा, अमित कुमार राज. शहरी क्षेत्र में थाना से एक किलोमीटर दूर हमीदनगर ब्लाक मैदान से संदिग्ध हालत में एक 13 साल के नाबालिग लड़के का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग की हत्या करने का शक उसके सौतेले पिता पर जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि नाबालिग ने फांसी लगाई या फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने सौतेले पिता तथा मां को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली कि हमीदनगर निवासी हकीम अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र अन्नु अंसारी उर्फ मोटू ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.

सौतेले पिता और मां को हिरासत में लिया

पुलिस मौके पर पहुंची. नाबालिग का शव को देखते ही पुलिस को शक हो गया. पुलिस ने सौतेले पिता हकीम अंसारी तथा मां असमीना खातुन को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि अन्नु अंसारी उर्फ मोटू ठेला में कपड़ा तथा अन्य सामान बाजार में घुमकर बेचा करता था. शनिवार को बाजार में सामान बेचने के बाद घर वापस लौटा. एक हजार रुपए अपने पिता को दिया तथा दो सौ रुपए अपने पास रख लिया इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अन्नु अंसारी उर्फ मोटू बाजार में खेला लगाकर सामान बेचते हुए घर का जीविकोपार्जन चलाता था.

हमेशा होता था पिता-पुत्र में झगड़ा

पिता-पुत्र में हमेशा झगड़ा होता था. पुलिस हिरासत में लिए गए हकीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि अन्नु अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. दुसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि रस्सी से गला दबाकर नाबालिग की हत्या की गई है. हत्या करने के बाद हकीम ने मामले को दुसरा रंग देने के लिए रस्सी के सहारे नबालिग को लटका दिया था तथा ग्रामीणों को आवाज देकर बुलाया.

Also Read: अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई लोग जख्मी, बाइक बचाने में ऑटो पलटा, 11 घायल
डॉक्टर ने किया दो घंटे पहले मृत होने का दावा

ग्रामीण पहुंचे तथा नाबालिग को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे दो घंटे पहले मृत होने का दावा किया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सौतेले पिता तथा मां को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि नाबालिग ने आत्महत्या की है या फिर रस्सी के सहारे गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .

Next Article

Exit mobile version