मोतीहारी में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूट के दौरान घटना को दिया अंजाम

मोतीहारी में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने 20 हजार रुपए लूटने के दौरान एक व्यवसायी को गोली मार दी है. व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे उसी दौरान हुई यह घटना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 2:53 PM

मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में घर जाने के दौरान अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने 20 हजार रुपए लूटने के दौरान घटना को अंजाम दिया हैं. व्यवसायी शंभु साह की मुख्य बाजार में ही किराने की दुकान है. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यवसायी अपने लड़के के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे.

तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम 

घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि घर जाने के दौरान रास्ते में शर्मा चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने शंभु को घेर लिया. अपराधियों ने जब शंभू से बाइक लूटने का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध किया. इसी दौरान अपराधियों ने शंभू के पैर में गोली मार दी और फिर झोला छीन कर मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

भय का माहोल 

गोली चलने के बाद आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. गोली लगने से घायल हुए शंभू को मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ उसकी स्थिति अभी ठीक है. लगातार जिले में हो रही गोली बारी की ऐसी घटना से व्यवसायियों में भय का माहोल बना हुआ है.

Also Read: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ की क्या है खासियत, प्रधानमंत्री 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन
पुलिस कर रही छापेमारी 

घटना के संदर्भ में सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया. जहां अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी को मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. साथ ही घटना स्थल के लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों की बाइक को बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version