Jharkhand Crime News: अपराधियों ने धनबाद की अंबे माइनिंग में की फायरिंग, पानी टैंकर में लगायी आग

बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी में आग लगी है. फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है. खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंचे कंपनी प्रबंधन राणा चौधरी ने माइंस ग्रीन पैलेस में अन्य हाइवा एवं मशीनों को एक लाइन में खड़ा करवा दिया. सेफ्टी के लिए सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2022 11:41 AM

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग में बुधवार की रात साढ़े 11 बजे डीजल चोरी करने की मंशा से 5-6 की संख्या में आये अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. फायरिंग करने के साथ ही माइंस के ग्रीन पैलेस में खड़े (एन एल 02) के 1498 नंबर के पानी टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया. टैंकर चालक के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की. विरोध करने पर अपराधियों ने गाड़ी में आग लगा दी. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों एवं ऑपरेटरों के जुटने से अपराधी भाग खड़े हुए.

तत्परता से जलने से बचा पानी का टैंकर

बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग में कर्मियों की तत्परता से टैंकर जलने से बच गया. बताया जा रहा है कि टैंकर का आगे का बोनट पूरी तरह जल गया है. सूचना पाकर तुरंत बाघमारा पुलिस एवं बेनीडीह केके सी मेन साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को मार डाला, दहशत में हैं ग्रामीण

फायरिंग की पुष्टि नहीं

बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी में आग लगी है. फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं है. घटना के बाद कर्मियों में दहशत है. घटना की खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंचे कंपनी प्रबंधन राणा चौधरी ने माइंस ग्रीन पैलेस में अन्य हाइवा एवं मशीनों को एक लाइन में खड़ा करवा दिया. सेफ्टी के लिए अधिक संख्या में सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू में हाथियों का कहर, दो लोगों को पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद

Next Article

Exit mobile version