Coronavirus Noida News Update : कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन मामला, अब तक लगभग 8,300 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के कारण लगायी गयी पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए अब तक 8,300 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के पांच जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार इसके अलावा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,14,221 वाहनों के मालिकों को चालान जारी किए गए. जबकि, उल्लंघन के लिए अन्य 2,384 वाहन जब्त किये गये.

By Samir Kumar | July 6, 2020 6:09 PM

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के कारण लगायी गयी पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए अब तक 8,300 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के पांच जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार इसके अलावा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,14,221 वाहनों के मालिकों को चालान जारी किए गए. जबकि, उल्लंघन के लिए अन्य 2,384 वाहन जब्त किये गये.

‘पीटीआई-भाषा’ को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 23 मार्च से पांच जुलाई तक जिला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 2,413 प्राथमिकी दर्ज की. आंकड़ों के अनुसार 9,718 लोगों के खिलाफ उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया और इस अवधि में 8,302 लोगों को पकड़ा गया. इसके अनुसार जिले में 3,51,099 वाहनों की जांच की गई और इनमें से 1,14,221 को चालान जारी किये गये, जबकि अन्य 2,384 जब्त किये गये.

आंकड़ों के अनुसार उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों से जुर्माने के रूप में कुल मिलाकर 32,33,900 रुपये प्राप्त किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत अब तक सात प्राथमिकी दर्ज की है जिनमें नौ आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार किया गया है.

रविवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 के 2,765 मामले सामने आये है और इनमें से अभी 978 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक इस महामारी से 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,759 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.

Posted By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version