कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द बोलने वाला सिपाही सस्पेंड, भाजपा नेता की बाइक टकराने पर हुई थी कहासुनी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द बोलने वाले यूपी डायल 112 के सिपाही को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है.

By अनुज शर्मा | August 29, 2023 8:23 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द बोलने वाले यूपी डायल 112 के सिपाही को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है.सिपाही पर भाजपा नेता से अभद्रता करने के साथ ही कैबिनेट मंत्री को अपशब्द बोलने का आरोप था.उसका वीडियो भी वायरल होने की बात सामने आई है.इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र का है मामला

बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सिरौली के बस स्टैंड के पास डायल 112 की कार सोमवार को भाजपा नेता की बाइक से टकरा गई थी.भाजपा नेता, और पीआरवी पर तैनात सिपाही में कहासुनी हो गई. भाजपा नेता ने खुद का परिचय दिया.इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का करीबी बताया.मगर, सिपाही पर भाजपा नेता, और कैबिनेट मंत्री को भी देख लेने की धमकी देने का आरोप लगा है.इसका वीडियो भी वायरल होने की बात सामने आ रही है.यह मामला एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के पास पहुंचा.उन्होंने जांच कराई.पुलिस अफसरों की प्रथम दृष्टया जांच के बाद आरोपी सिपाही रॉबिन सिंह को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू करवा दी है.

Also Read: Lok Sabha Election : कांग्रेस ‘ जय सियाराम ‘ से करेगी भाजपा के ” जय श्री राम ” की काट, जानें पार्टी का प्लान
जानें क्या है मामला, यह बोले अफसर

भाजपा युवा मोर्चा के श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने पुलिस को बताया कि कस्बे में दाल खा रहे थे.उनकी बाइक में अचानक पीछे से आई डायल 112 की पीआरवी टकरा गई.इसको लेकर सिपाही रॉबिन सिंह, और भाजपा नेता की कहासुनी हो गई.वायरल वीडियो में दोनों के बीच में काफी कहासुनी होती दिखाई दे रही है.भाजपा नेता ने सिपाही पर रौब गांठते हुए अपना परिचय दिया कि यूपी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का प्रतिनिधि भी हूं. इसके बाद भी सिपाही शांत नहीं हुआ. उसने भाजपा नेता, और कैबिनेट मंत्री को देख लेने की धमकी दे डाली.इसके बाद भी लोगों के बीच में कहासुनी जारी रही.इस दौरान पीछे खड़े किसी युवक ने पूरे विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

भाजपा नेता  से सिपाही की हुई  थी कहासुनी

वायरल वीडियो पुलिस अफसरों तक पहुंच गई.इसके बाद एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया.आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी कराने की बात सामने आई है.अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि सोमवार दोपहर सिरौली बस स्टैंड के पास भाजपा युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुराग पांडेय कुछ खा रहे थे. इस दौरान अचानक पीछे से आई पुलिस की डायल 112 सेवा की कार उनकी बाइक से टकरा गई.इसी बात को लेकर भाजपा नेता पांडेय, और सिपाही रॉबिन सिंह के बीच कहासुनी हो गई.इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया.वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है.


सिपाही ने मंत्री के खिलाफ अपशब्दों का किया प्रयोग

भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने सिपाही से कहा कि वह उनकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से करेंगे. इस पर सिपाही ने मंत्री के खिलाफ कथित अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी दी.मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने सिपाही को निलम्बित कर दिया. इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version