कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का CM ममता बनर्जी पर वार, कहा- PM मोदी और अदाणी के साथ रिश्ते में आया बदलाव

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वार किया. कहा कि ताजपुर पोर्ट को लेकर फाइटर दीदी चुप क्यों है. साथ ही कहा कि ममता दीदी का पीएम मोदी और अदाणी के साथ रिश्ते में बदलाव आया है.

By Samir Ranjan | February 7, 2023 12:26 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रहार किया है. कहा कि ममता बनर्जी और अदाणी के अच्छे रिश्ते हैं क्योंकि बंगाल में ताजपुर नामक एक पोर्ट बन रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अदाणी और पीएम मोदी के साथ ममता दीदी के रिश्ते में बदलाव आया है. यही कारण है ममता दीदी आजकल पीएम मोदी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती है.

क्यों चुप है फाइटर दीदी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने वार करते हुए कहा फाइटर दीदी चुप क्यों हैं. कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी को फाइटर कहते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर दीदी आजकल चुप्पी साधी है. ऐसा क्यों. कहा कि ताजपुर पोर्ट बंगाल में बन रहा है और अदाणी और पीएम मोदी के साथ उनके रिश्ते में बदलाव आ गया है.

Also Read: सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा और होगी कड़ी, मुख्यमंत्री आवास पर लगाए जा रहे हैं हाईटेक कैमरे

राज्यपाल ने ममता की तुलना अब्दुल कलाम और वाजपेयी से की

दूसरी ओर, सोमवार को सीएम ममता बनर्जी को सेंट जेवियर्स में डी लिट की उपाधि दी गयी. इस मौके पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और अटल बिहारी वाजपेयी से की. उन्होंने कहा कि बंगाल को ममता बनर्जी जैसी योग्य नेता मिली हैं. वहीं, राज्यपाल के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बंगाल भाजपा के नेताओं को सीएम का बयान रास नहीं आ रहा. राज्यपाल ने कहा कि ममता बनर्जी उन राजनेताओं में से हैं, जिन्होंने साहित्य में एक अनूठी मिसाल कायम की है. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा में मनुस्मृति का एक श्लोक भी पेश किया. कहा- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता. अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. मुख्यमंत्री को यह सम्मान राजनीति के लिए नहीं, बल्कि उनके साहित्य, कविता, फिल्मों के लिए मिल रहा है. बंगाल को ममता बनर्जी जैसी योग्य नेता मिली हैं. राज्यपाल ने ममता बनर्जी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version