Varanasi news: वाराणसी से शारजाह जा रहे विमान में दिखा कॉकरोच, एयरलाइंस प्रबंधन ने साधी चुप्‍पी

यात्री ने ट्वीट में लिखा है कि 9 मई सोमवार को वह वाराणसी से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 183 में सवार था. इसी दौरान उसे उसकी सीट संख्या 2ए के समीप स्थित खिड़की पर कॉकरोच दिखाई दिया.

By Prabhat Khabar | May 11, 2022 5:37 PM

Varanasi news: वाराणसी से शारजाह जा रहे विमान में कॉकरोच दिखे जाने का वीडियो बनाकर ट्वीट करने के मामले पर विवाद उत्‍पन्न हो गया है. दरअसल, विमान में बैठे किसी यात्री ने कॉकरोच का वीडियो बनाकर ट्वीट करते हुए एयरलाइंस में इसकी शिकायत कर दी. फिलहाल, इस बारे में एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया गया था.


कॉकरोच दिखाई दिया

यात्री ने ट्वीट में लिखा है कि 9 मई सोमवार को वह वाराणसी से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 183 में सवार था. इसी दौरान उसे उसकी सीट संख्या 2ए के समीप स्थित खिड़की पर कॉकरोच दिखाई दिया. यात्री ने ट्वीट में लिखा है कि क्लीनर को ठीक से साफ करने के लिये निर्देशित किया जाए. इस ट्वीट के बाद से एयरलाइंस की तरफ से कोई जवाब अब तक नहीं मिला है. विमान में इस तरह की खामियां लापरवाही की तरफ संकेत करती हैं. कभी खाने में कॉकरोच मिलना तो कभी विमान में सीट को लेकर यात्रियों के बीच का झगड़ा. कभी साफ-सफाई को लेकर दिक्कत. इस तरह की तमाम शिकायतें एयरलाइंस के प्रबंधन तंत्र की तरफ सवाल खड़े करती है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version