बजट सत्र : हो-हल्ला पर बोले सीएम, मछली बाजार मत बनाइये

मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है़ एक-एक कर बाेलते तो ठीक रहता, सुन भी पाता़ एक तो यह नया विधानसभा भवन ऐसा बना है कि कुछ सुनाई नहीं देता़ इसको मछली बाजार नहीं बनाया जाये़

By Pritish Sahay | March 18, 2020 12:02 AM

रांची : लोहरदगा में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प की जांच कराने की मांग लेकर विपक्ष ने सदन के अंदर हंगामा किया़ मंगलवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही पूरा विपक्ष वेल में घुस गया़ विपक्ष के विधायक लोहरदगा की घटना मेें हुई हिंसा की जांच कराने की मांग कर रहे थे़ पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करने लगे़ स्पीकर रवींद्रनाथ महतो विपक्ष के विधायकों से सीट पर लौटने और प्रश्नकाल बाधित ना करने का आग्रह किया़ हो-हंगामे के बीच सत्ता पक्ष भी विपक्ष के खिलाफ मोरचा खोल दिया़ हो-हल्ला के बीच इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बात रखी़ श्री सोरेन ने कहा : मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है़ एक-एक कर बाेलते तो ठीक रहता, सुन भी पाता़ एक तो यह नया विधानसभा भवन ऐसा बना है कि कुछ सुनाई नहीं देता़ इसको मछली बाजार नहीं बनाया जाये़

श्री सोरेन के सदन में टिप्पणी के पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने हो-हल्ला के बीच कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि उनके विधायक वेल में नहीं घुसेंगे़ अब ये वेल में घुस कर हो-हल्ला कर रहे है़ं अपने ही नेता का सम्मान नहीं कर रहे है़ं ऐसा लग रहा है हो-हंगामा बाबूलाल मरांडी ही करा रहे है़ं इतना सुनते ही भाजपा के विधायक वेल में दुबारा घुस गये़ विधायक विरंची नारायण ने कहा कि प्रदीप यादव कुछ भी कर लें, उनका केस खत्म नहीं होनेवाला है़ बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने अपने विधायकों से कहा था कि प्रतिपक्ष के नेता के लिए वेल में ना घुसे़ं बाकि मुद्दों पर विरोध तो होगा ही .

  • प्रदीप यादव ने बाबूलाल पर निशाना साधा, कहा : बाबूलाल हल्ला करा रहे

  • विरंची ने प्रदीप को घेरा, कहा : कुछ कर लें, केस से राहत नहीं मिलनेवाली

आरएसएस वालों को काम देनेवाले बयान पर हंगामा : रांची. सदन में भोजनावकाश के बाद अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने पूर्व की सरकार पर कल्याण विभाग के कई कार्यों में आरएसएस के लोगों को काम देने की बात पर दो-दो बार हंगामा हुआ. चर्चा के दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि कल्याण विभाग में कई महत्वपूर्ण काम में आरएसएस के लोगों लगाया गया है. इस पर भाजपा के सदस्य हंगामा करने लगे. वेल में आकर विरोध किया.

सीपी सिंह ने इसे साबित करने या माफी मांगने की बात कही. इसी बीच प्रदीप यादव ने उठ कर बताया कि मेसो अस्पताल के संचालन का काम विकास भारती को दिया गया है. बाद में बंधु तिर्की बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि कई स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी आरएसएस से जुड़ी संस्थाएं को दी गयी है. एक-एक बच्चे पर साल में 42 हजार रुपये संस्था को दिया जायेगा. इसकी जांच होनी चाहिए. दोषी लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. इसका भी भाजपा के सदस्यों ने विरोध किया. वेल में आकर हंगामा किया.

बंधु तिर्की ने सीएए, एनपीआर व एनआरसी को कहा वायरस : रांची .मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक बंधु तिर्की ने देश में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है़ यह कोरोना से भी खतरनाक वायरस है़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश में इसका विरोध करने वालों की जान भी गयी है़ राज्य सरकार इसकाे खारिज करे़ श्री तिर्की के इस बयान पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने विरोध किया़ श्री शाही ने कहा कि यह कानून संसद से पारित हुआ है़ किसी कानून को वायरस कहना गलत है़

माले विधायक विनोद सिंह का कहना था कि कानून देश हित में नहीं है़ बंधु तिर्की की सदन में टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक इसे लागू कराने की मांग पर हो-हल्ला करने लगे़ भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का कहना था कि राजधानी के कडरू में हजारों लोग सड़क पर बैठे है़ आवागमन बाधित हो रहा है़ लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन इस तरह दूसरों को परेशान नहीं किया जा सकता है़ इनको धरना के लिए कहीं दूसरी जगह आवंटित कर दी जाये़

Next Article

Exit mobile version