Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में हुई मौत, हॉलीवुड एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर, जो जॉर्ज क्लूनी के साथ "द गुड जर्मन" और साल 2008 की एक्शन-कॉमेडी "स्पीड रेसर" में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए, की गुरुवार को एक छोटे निजी द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई.

By Ashish Lata | January 6, 2024 9:18 AM

अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन क्लेप्सर, जिन्हें क्रिश्चियन ओलिवर के नाम से जाना जाता है, और उनकी 10 और 12 साल की दो बेटियां, मदिता और एनिक, कैरेबियाई द्वीप बेक्विया के पास एक विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे. 51 साल की उम्र में, क्रिश्चियन का करियर शानदार रहा, उन्होंने स्पीड रेसर और वाल्कीरी जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया. रॉबर्ट की ओर से संचालित छोटे विमान ने सेंट लूसिया के रास्ते में एफ मिशेल हवाई अड्डे से उड़ान भरी. दुखद बात यह है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और बेक्विया के पास कैरेबियन वॉटर में गिर गया.

क्रिश्चियन ओलिवर की विमान हादसे में मौत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक प्रत्यक्षदर्शी को यह कहते हुए सुना गया, “विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया – कोस्ट गार्ड को बुलाओ.” मछुआरे और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद, पायलट रॉबर्ट सहित सभी चार शव बरामद कर लिए गए. दुर्घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. टेकऑफ के बाद परेशानी के बारे में रॉबर्ट ने टावर को रेडियो दिया, लेकिन संचार बंद हो गया. हालांकि हादसा कैसे और क्यों हुआ. इसपर जांच चल रही है.

क्रिश्चियन ओलिवर आखिरी बार इस मूवी में आएंगे नजर

क्रिश्चियन ओलिवर की को-स्टार बाई लिंग ने दुख जताते हुए ओलिवर को एक बहादुर अभिनेता और एक खूबसूरत इंसान बताया. दुर्घटना से कुछ ही दिन पहले ओलिवर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा है, “प्यार को राज करने दो.” क्रिश्चियन ओलिवर की अंतिम फिल्म, “फॉरएवर होल्ड योर पीस” रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्देशक निक लियोन ने फिल्मांकन के आखिरी दिन की एक तस्वीर साझा करते हुए और वर्षों के सहयोग और दोस्ती को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: AR Rahman Birthday: कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे एआर रहमान, कंपोजर के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप

Next Article

Exit mobile version