Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस वाले को सड़क पर मिले 45 लाख रुपये, जानें उसने क्या किया

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के इस ट्रैफिक कांस्टेबल का नाम नीलांबर सिन्हा है. नवा रायपुर के केयाबांधा पोस्ट से संबद्ध कांस्टेबल को शनिवार की सुबह सड़क पर जाते समय रुपयों से भरा बैग मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 4:18 PM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक पुलिस वाले को सड़क पर एक बैग पड़ा मिला. इस बैग को जब उसने उठाया और खोलकर देखा, तो उसमें 2000 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं. उसमें कुल 45 लाख रुपये थे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय दिया और 45 लाख रुपये स्थानीय थाना में जाकर जमा करवा दिये.

ट्रैफिक कांस्टेबल नीलांबर सिन्हा ने दिखायी ईमानदारी

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी रायपुर (Raipur News) के इस ट्रैफिक कांस्टेबल का नाम नीलांबर सिन्हा है. नवा रायपुर (Nava Raipur) के केयाबांधा पोस्ट से संबद्ध कांस्टेबल को शनिवार की सुबह सड़क पर जाते समय रुपयों से भरा बैग मिला था. जिस जगह ट्रैफिक कांस्टेबल को बैग मिला, वह इलाका माना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Also Read: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फूट : मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफा, भूपेश बघेल ने शाम को बुलाई CLP की बैठक

रुपये से भरा बैग सिविल लाइंस थाना में जमा करवाये

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि ट्रैफिक कांस्टेबल ने बैग को खोलकर देखा, तो उसमें 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट रखे हैं. उसने तत्काल इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद रुपये से भरा बैग सिविल लाइंस थाना में जमा करवा दिये.

कांस्टेबल के लिए इनाम की घोषणा

एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा है कि वरीय अधिकारियों ने ट्रैफिक कांस्टेबल की ईमानदारी से खुश होकर ईनाम की घोषणा की है. दूसरी तरफ, सिविल लाइंस की पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसका यह बैग है.

Next Article

Exit mobile version