Jharkhand Crime News: चक्रधरपुर के युवक का शव सोनुआ में मिला, हत्या की आशंका

Jharkhand Crime News: मृतक की पत्नी के परिजनों ने सूचना दी कि मनीष की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. उसके बाद दोनों के परिजन मिलकर मनीष मुंडा के शव को घटनास्थल से रात में ही उठाकर गांव ले गये. शनिवार सुबह उसका अंतिम संस्कार करने का तैयारी कर रहे थे, लेकिन सोनुआ और चक्रधरपुर थाना की पुलिस...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 6:22 PM

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर में रहने वाले एक युवक का शव सोनुआ से बरामद हुआ है. उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सोनुआ प्रखंड के बैधमारा रेलवे लाईन के पास चक्रधरपुर के धर्मसाई निवासी मनीष मुंडा उर्फ मानकी मुंडा का शव मिला था. उसकी एक आंख फोड़ दी गयी है. शरीर पर कई जख्म हैं.

पत्नी के परिजनों ने दी मनीष की मौत की सूचना

मृतक की पत्नी के परिजनों ने सूचना दी कि मनीष की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. उसके बाद दोनों के परिजन मिलकर मनीष मुंडा के शव को घटनास्थल से रात में ही उठाकर गांव ले गये. शनिवार सुबह उसका अंतिम संस्कार करने का तैयारी कर रहे थे, लेकिन सोनुआ और चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए अनुमंडल अस्पताल में पहले शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बड़े भाई ने बतायी वजह
पति पत्नी में आये दिन होता था झगड़ा

मृतक मनीष मुंडा का विवाह एक साल पहले सोनुआ प्रखंड के बैधमारा गांव की प्रिया मुंडा से हुआ था. विवाह के बाद मनीष मुंडा चक्रधरपुर शहर के भलियाकुदर में रहता था. मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी प्रिया मुंडा को सिलाई का काम आता है. वह मनोहरपुर में सिलाई सेंटर चलाती थी. बताया जा रहा है कि दोनों में बनती नहीं थी. आये दिन दंपती के बीच झगड़े होते थे.

पत्नी को लाने ससुरा बैधमारा गया था मनीष मुंडा

दीपावली के बाद पति-पत्नी का झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया. शुक्रवार को मनीष मुंडा ने अपने परिजनों से कहा कि वह पत्नी को लाने ससुराल बैधमारा जा रहा है. शुक्रवार की रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद ससुराल वालों ने मनीष मुंडा के घर वालों को रात 10 बजे सूचना दी कि बैधमारा रेल लाइन के पास मनीष का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही धर्मसाई के ग्रामीण बैधमारा पहुंचे और शव को उठाकर गांव ले आये.

Also Read: Jharkhand: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास 24 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत
मनीष मुंडा की पत्नी मांग रही थी तलाक

सोनुआ पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ, शव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि मनीष मुंडा की हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. मृतक की मां ने कहा कि प्रिया मुंडा ने अपने पति मनीष का मोबाइल ब्लॉक कर दिया था उसे. कह रही थी कि उसे तलाक चाहिए.

पत्नी प्रिया मुंडा ने दी ये सफाई

इस संबंध में जब प्रिया मुंडा से पूछा गया, तो शनिवार को उसने कहा कि उसका पति दारू और गांजा पीता था. उसकी नशे की लत छुड़ाने के लिए ही उसने तलाक मांगने की बात कही थी. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सच सामने आयेगा. अगर मनीष की हत्या हुई होगी, तो उसके हत्यारों को कानून सजा देगा.

रिपोर्ट- रवि कुमार, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version