चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में उत्तर प्रदेश के भी कई जगहों पर CBI की छापेमारी, वाराणसी में भी जांच

सीबीआई की टीम वाराणसी, मऊ, चंदौली (उत्तर प्रदेश), आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, पटना, सिवान, हरियाणा, ओड़िशा समेत कुल 77 जगहों पर एकसाथ छापेमारी कर 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar | November 17, 2021 11:35 AM

Child Pornography Update: सीबीआई ने इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी परोस रहे लोगों की तलाश में 14 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों में 77 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम वाराणसी, मऊ, चंदौली (उत्तर प्रदेश), आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, पटना, सिवान, हरियाणा, ओड़िशा समेत कुल 77 जगहों पर एकसाथ छापेमारी कर 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर मामले में सीबीआई और भी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.

बताया जाता है समूहों के माध्यम से सीएसईएम को प्रसारित करने, संग्रहित करने और देखने में लिप्त थे. लिंक साझा कर सीएसईएम का प्रसार कर रहे थे. इस पर 14 नवंबर (बाल दिवस) पर बड़े पैमाने पर अभियान शुरू हुआ. इसमें 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई. 400 से ज्यादा लोगो की टीम तैयार करके सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने 77 जगह छापेमारी की है.

इस पूरे मामले में सीबीआई ने एक यूनिट बनाई है जो इस पूरे मामले पर निगाह रखी हुई है. सीबीआई की शुरुआती जांच में 50 से ज्यादा ग्रुपों की जानकारी मिली है. ग्रुप के 5,000 से ज्यादा लोग जुड़े हैं. देश ही नहीं, उसमें करीब 100 देशों से लोग भी जुड़े हैं. मामले की गंभीरता पर सीबीआई यूनिट निगाह रखी है.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: आवासीय विद्यालयों में पढ़ेंगे कोरोना से अनाथ हुए बच्चे, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी लेगी इसकी पूरी जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version