भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने बताया- फिल्‍मों में क्‍यों करती हैं बोल्‍ड सीन्‍स

bhojpuri actress monalisa glamorous scene web series: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने भी टीवी की दुनिया में अपना एक नाम बनाया है. बिग बॉस 10 में भाग लेने के बाद अभिनेत्री को कुछ ही समय में लोकप्रियता हासिल हुई और उन्हें तुरंत पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ 'नच बलिए 8' की पेशकश की गई.

By Budhmani Minj | May 18, 2020 6:00 PM

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने भी टीवी की दुनिया में अपना एक नाम बनाया है. बिग बॉस 10 में भाग लेने के बाद अभिनेत्री को कुछ ही समय में लोकप्रियता हासिल हुई और उन्हें तुरंत पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ ‘नच बलिए 8’ की पेशकश की गई. उन्होंने कॉमेडी दंगल में भी भाग लिया था. लेकिन रोमांस-थ्रिलर ‘नज़र’ में मोहाना (डायन) के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलवाई.

मौजूदा समय में ‘नज़र 2′ महामारी संकट के कारण बंद हो गया है, ऐसे में अपने आनेवाले प्रोजेक्‍ट्स के बारे में अभिनेत्री ने स्‍पॉटब्वॉय से कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भी अपने आनेवाले प्रोजेक्‍ट्स को लेकर योजना नहीं बनाई है, जब मोहाना (नजर का किरदार) की पेशकश की गई थी, तो यह एक बहुत छोटी सी भूमिका थी. लोगों की प्रतिक्रिया को देकर निर्माताओं ने मुझे न केवल सीजन 1 बल्कि 2 का हिस्सा बनाया. इसलिए, मुझे लगता है कि जिन लोगों ने मेरा काम देखा है वे निश्चित रूप से मुझसे संपर्क करेंगे और मैं भी जल्द ही वापसी करना चाहूंगा. यह टीवी पर भी हो सकता है और डिजिटल भी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब मैं ‘नजर’ में काम कर रही थी, तो मुझे डिजिटल स्पेस पर काम करने की पेशकश की गई थी. उस समय, मैंने कहा कि नहीं, 3-4 लोग मेरे शेड्यूल के अनुसार मुझे कुछ भी नया लेने की अनुमति नहीं दे रहे थे. समय के साथ, मैं निश्चित रूप से वेब सीरीज करूंगी क्योंकि यह ऐसी चीज है जो अभी डिमांड में है.’

Also Read: Monalisa की बोल्ड तस्वीरों ने फैंस को बनाया दिवाना, आप भी देखें

जब अभिनेत्री से बोल्‍ड किरदार के बारे में पूछा गया तो मो‍नालिसा ने कहा,’ मैं न्यूडिटी के बारे में ज्‍यादा नहीं बोल रही हूं. मैं जानती हूं कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने इस तरह के सीन्‍स में काम किया है और अगर फिल्‍म की जरूरत है तो मैं इस तरह के दृश्यों को स्वीकार करती हूं. यह स्क्रीन पर अशिष्ट नहीं दिखना चाहिए, लेकिन मेरे पास कई बाधाएं हैं. जब मुझे कभी इस तरह का ऑफर मिलेगा, तो मैं निर्माताओं के साथ इस बारे में चर्चा करूंगी और एक रास्ता निकालने की कोशिश करूंगी. कभी-कभार ऐसे दृश्य अक्सर स्क्रिप्ट की मांग बन जाते हैं. ”

Next Article

Exit mobile version