Bareilly News: 118 करोड़ में बनेगा 1377 मीटर लंबा कुतुबखाना पुल, हैदराबाद की कंपनी को मिला टेंडर

हैदराबाद की कंपनी कुतुबखाना पुल का निर्माण करेगी. 1377 मीटर लंबा यह पुल 118 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इस पुल के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

By Prabhat Khabar | December 12, 2021 10:48 PM

Bareilly News: शहर की सबसे बड़ी जाम की समस्या से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. हैदराबाद की कंपनी कुतुबखाना पुल का निर्माण करेगी. टेंडर प्रक्रिया में उसे कार्यदायी संस्था के रूप में चुना गया है. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कार्यदायी संस्था पुल का निर्माण शुरू करेगी.

बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी ने कुछ समय पहले कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के लिए 136 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. तब पुल को कोहाड़ापीर पर नैनीताल रोड से कुतुबखाना चौराहा होते हुए कोतवाली के सामने उतारा जाना था, जिसकी लंबाई करीब 1577 मीटर थी. बाद में लंबाई को करीब दो सौ मीटर कम कर दिया गया. करीब 1377 मीटर पुल के निर्माण पर करीब 118 करोड़ रुपये खर्च होना है.

Also Read: बरेली में मेंटिनेंस के बाद 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी नागपुर मंडल की इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन

सेतु निगम ने बीते दिनों करीब 76 करोड़ रुपये से पुल निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए थे. दो माह पहले टेंडर खोल दिए गए. इसमें उत्तर प्रदेश की एक और दक्षिण भारत की दो कंपनियों ने निर्माण की इच्छा जताते हुए निविदा डाली थी. जांच के बाद हैदराबाद की मनतेना इंफ्रा सौल्यूशन कंपनी को कार्यदायी संस्था के रूप में चुन लिया गया है. यह कंपनी ही कुतुबखाना पुल का निर्माण करेगी.

बिजली की लाइनें होंगी भूमिगत

कुतुबखाना पुल के निर्माण में करीब 76 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बाकी की रकम से बिजली, सीवर आदि कार्य होंगे. कुतुबखाना रोड पर बिजली की लाइनें, पोल और ट्रांसफार्मर भी रखे हैं. पुल निर्माण से पहले इन लाइनों को भूमिगत किया जाएगा. वहां से ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जाएंगे. इसके साथ ही सीवर व पानी की लाइन को भी किनारे में शिफ्ट किया जाएगा. किनारे से नाला भी बनाया जाएगा. पुल के पिलर उल्टा यू आकार के होंगे, ताकि नीचे व्यापारियों को परेशान नहीं होना पड़े.

कुतुबखाना पुल निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. हैदराबाद की कंपनी को पुल का निर्माण करना है. पुल का डिजाइन भी कंपनी बनाएगी. जल्द पुल का निर्माण शुरू कराया जाएगा.

अभिषेक आनंद, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version