श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा, डीजे में उतरा हाईटेंशन लाइन का करंट, 3 श्रद्धालु झुलसे

बरेली देहात के अलीगंज में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि शोभायात्रा कमेटी ने पहले ही बिजली विभाग को जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई बंद रखने की सूचना दी थी. इसकी परमिशन को पत्र भी लिखा था.

By Amit Yadav | September 7, 2023 9:59 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के अलीगंज में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान शोभायात्रा जुलूस के डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए.इससे डीजे में हाईटेंशन लाइन का करंट आ गया. जिसके चलते शोभायात्रा में शामिल तीन श्रद्धालु झुलस गए. इससे शोभायात्रा में अफरा तफरी मच गई. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने तीनों श्रद्धालुओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से होने की बात सामने आई है. इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है. जिसके चलते लोगों ने बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया, तो वहीं कुछ लोगों के पथराव करने की बात बताई जा रही है.

डीजे में उतरा करंट

बरेली देहात के अलीगंज में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि शोभायात्रा कमेटी ने पहले ही बिजली विभाग को जुलूस के दौरान विद्युत सप्लाई बंद रखने की सूचना दी थी. इसकी परमिशन को पत्र भी लिखा था. मगर, इसके बाद भी बिजली आपूर्ति को बंद नहीं किया गया. शोभायात्रा अलीगंज थाने के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान बिजली सप्लाई चालू कर दी गई. जिसके चलते शोभायात्रा के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में डीजे आ गया. अचानक डीजे में करंट उतरने से 3 युवक श्रद्धालु चपेट में आ गए.

शोभायात्रा में भगदड़ मची

इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई. लोगों ने आनन-फानन में तीनों श्रद्धालुओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीन की हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों के नाम अलीगंज निवासी अर्पीत गुप्ता (24 वर्ष, उज्जवल गुप्ता (18 वर्ष), और विशारतगंज निवासी रोहित गोस्वामी (19 वर्ष) हैं.लोगों ने अर्पित गुप्ता को गौरक्षा दल,उज्जवल, और रोहित को विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताया हैं. मगर, घटना की सूचना के बाद डीएम, एसएसपी, एसीएम और सीओ पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल की. इसके साथ ही बिजली अफसरों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version