बरेली की बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, टला बड़ा हादसा

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर दो पर स्थित बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. मगर, इससे लाखों का नुकसान होने की बात सामने आई है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2022 9:25 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर दो पर स्थित बीएल एग्रो के रिफाइनरी प्लांट में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. रिफाइनरी में आग की सूचना पर तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. मगर, इससे लाखों का नुकसान होने की बात सामने आई है.

शनिवार को बीएल एग्रो की रिफाइनरी में तेल (खाने का तेल) बनाने का कार्य चल रहा था.इस दौरान रिफाइनरी में कर्मचारी मौजूद थे. अचानक ही रिफाइनरी में आग लग गई.इससे बीएल एग्रो के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई.रिफाइनरी में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने सुरक्षा अधिकारियों को आग की सूचना दी. इसके बाद तुरंत परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फायर स्टेशन से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मुश्किल से रिफाइनरी में लगी आग पर काबू पाया.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंची आगरा, परिवार संग किया ताज का दीदार

रिफाइनरी में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान होने की बात सामने आई है. मगर, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. आग की सूचना पर इंडस्ट्रियल एरिया की अन्य फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले कर्मचारी भी एकत्र हो गए. हालांकि, फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट बंद कर लिया. इसके बाद आग लगने की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े प्रेम शर्मा से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई. मगर, उनका फोन नहीं उठा.इसलिए आग लगने के कारण और नुकसान का सही आंकलन नहीं हुआ है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version