Bareilly : रात को घर से लापता युवती बेहोशी की हालत में लहुलुहान मिली, पिता ने लगाया ये आरोप…

बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती रविवार रात अपने घर से अचानक लापता हो गई. सोमवार को वह घर से कुछ दूरी पर लहुलुहान और बेहोशी की हालत में मिली.

By Prabhat Khabar | November 6, 2023 9:57 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती रविवार रात अपने घर से अचानक लापता हो गई.उसके परिजन रात भर तलाश में जुटे थे. मगर, सोमवार को युवती घर से कुछ दूरी पर लहुलुहान बेहोशी की हालत में मिली.परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.इसके साथ ही चाकू से हमला होने का आरोप लगाया है.पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया.इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.घटना की जानकारी होने पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी आरए, सीओ समेत प्रमुख पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे.उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर नवाबगंज थाना पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के दिशा निर्देश दिए.युवती के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपी आरए) मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि युवती पर हमले की सूचना मिली थी.इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया. घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की उम्मीद जताई है.


लोगों में प्रेम प्रसंग की चर्चा

रात को घर से लापता युवती के सोमवार को मिलने के बाद काफी चर्चा शुरू हो गई हैं.लोगों ने दबीं जुंबा से प्रेम प्रसंग का मामला होने की बात कही.हालांकि, परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात को सिरे से खारिज कर दिया.उन्होंने युवती पर आरोपियों के हमला करने की बात कही है.इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.युवती, और उसके परिजनों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच पड़ताल करने की बात सामने आई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version