मेस्सी के कार्यक्रम में सुरक्षा चूक मामले में अरूप विश्वास का इस्तीफा, ममता बनर्जी संभालेंगी खेल मंत्री का प्रभार
Arup Biswas Resigns: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है. 13 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में विश्वप्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था, दर्शकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प और स्टेडियम में तोड़फोड़ के बाद हो रही आलोचनाओं के बीच इस्तीफा दिया है.
Arup Biswas Resigns: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के जाने-माने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक मामले में खेल मंत्री अरूप विश्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब खुद खेल मंत्रालय का प्रभार संभालेंगीं. तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ममता बनर्जी ने मंजूर किया अरूप विश्वास का इस्तीफा
तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि मेस्सी के कार्यक्रम में कुप्रबंधन मामले में अरूप विश्वास ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इससे पहले कुणाल विश्वास ने कहा था कि अरूप विश्वास ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के ‘कुप्रबंधन’ को लेकर हाल ही में हुए विवाद के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर हुई थी तोड़फोड़
घोष ने एक फेसबुक पोस्ट में अरूप विश्वास की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे गये इस्तीफे की प्रति साझा की, जिसमें उन्होंने राज्य के खेल मंत्री के रूप में अपने दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया था. घटनाक्रम 13 दिसंबर को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (जिसे सॉल्ट लेक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है) में मेस्सी की भागीदारी वाले आयोजन के दौरान कथित कुप्रबंधन और सुरक्षा चूक को लेकर बढ़ती आलोचना और राजनीतिक विरोध के बीच आया है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Arup Biswas Resigns: मेस्सी को न देख पाने से नाराज लोगों ने जमकर की तोड़फोड़
विश्वकप विजेता टीम अर्जेंटीना के कप्तान मेस्सी की झलक नहीं पाने से नाराज दर्शकों ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की थी. उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी थी. लोगों ने करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य के फर्नीचर तोड़ दिये थे. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री के करीबी अरूप विश्वास ने इस मामले में खुद कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें
मेसी के कार्यक्रम से जुड़े छह लोगों को विधाननगर पुलिस ने भेजा समन
सत्ता में आये तो मेसी को वापस लायेंगे बंगाल, दिखायेंगे खेल भावना : शुभेंदु
सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई घटना की इडी करे जांच : अर्जुन सिंह
