अंकुर हत्याकांड: आरोपियों के घर पहुंचे निषाद पार्टी के नेता, लगाया जबरन फंसाने का आरोप

अंकुर हत्याकांड पर जातिगत राजनीति शुरू हो गई है. आरोपियों के घर बुधवार को निषाद पार्टी के नेता सरवन निषाद पहुंचे. उन्होंने मामले में आरोपियों को जबरन फंसाने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar | December 1, 2021 6:21 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई अंकुर शुक्ला की हत्या के बाद अब इस मामले पर जातिगत राजनीति शुरू हो गई है. अंकुर के हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस और कई ब्राह्मण संगठनों ने गोरखपुर के डीएम कार्यालय पर श्रद्धांजलि देने के बाद धरना दिया था. इस दौरान इन लोगों ने अंकुर के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. इस मामले पर अब जातिगत राजनीति और तेज होने लगी है.

जहां एक तरफ अंकुर शुक्ला की हत्या के बाद ब्राह्मण संगठनों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के ब्राह्मण नेताओं ने इस मामले में ब्राह्मण उत्पीड़न का आरोप लगाकर राजनीति शुरू कर दी है तो वहीं अब दूसरे पक्ष की तरफ से भी जातिगत राजनीति शुरू कर दी गई है. इस मामले में आरोपी अवधेश और अन्य आरोपियों के घर उनसे मिलने निषाद पार्टी के नेता सरवन निषाद पहुंचे.

Also Read: अंकुर हत्याकांड: SP-BSP, कांग्रेस और ब्राह्मण सभा के लोगों ने DM कार्यालय पर दिया धरना, सरकार पर लगाया यह आरोप

सरवन निषाद निषाद पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं. वे संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद के भाई हैं. कुल मिलाकर दोनों पक्षों की तरफ से जातिगत राजनीति शुरू कर दी गई है.

Also Read: Gorakhpur News: डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज भी निलंबित

अंकुर के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि 14 जून को चोरी की नीयत से घुसे अवधेश और उसके साथियों ने अंकुर की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Next Article

Exit mobile version