एक-एक कर सभी हमें छोड़कर चले गए… पामेला चोपड़ा को यादकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पामेला चोपड़ा के निधन को दुखद बताया. उन्होंने अपने ब्लॉग पर फिल्म की शूटिंग के दौरान पामेला चोपड़ा के साथ साझा किए गए 'सुखद समय' के बारे में लिखा और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

By Ashish Lata | April 21, 2023 2:36 PM

रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का बीते दिनों निधन हो गया. उन्हें आखिरी बार देखने के लिए अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के धर पहुंचा. अमिताभ ने उसी दिन अपने ब्लॉग पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बिताए गए समय पर अपने विचार साझा किए और कैसे उनके निधन की अचानक खबर ने उन्हें महसूस कराया कि ‘जीवन एक ठहराव पर आ गया है.’

अमिताभ बच्चन ने जिंदगी को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन हाल ही में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान पसली की चोट से उबरे थे और फिल्म पर काम फिर से शुरू कर दिया था. उन्होंने शूटिंग के पहले दिन का वर्णन करते हुए अपने नवीनतम ब्लॉग की शुरुआत की और कहा, “पहले दिन हमेशा उम्मीदों और अज्ञात तत्वों का दिन होते हैं .. और आज का पहला दिन अलग नहीं था .. लोगों को देखो, चालक दल काम करते हैं ये खुद… सब कुछ अलग और एक अजूबे में.. और टॉपिंग, फिल्म का पहला ही सीन और एक डिमांडिंग अपीयरेंस..’

पामेला चोपड़ा को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

पामेला चोपड़ा के निधन पर लिखते हुए, अभिनेता ने फिर जोड़ा, “प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों के बीच में.. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की अचानक खबर आती है..और जीवन एक ठहराव पर आ जाता है! तो उनके साथ बिताया हुआ बहुत कुछ और फिल्म निर्माण और संगीत की बैठकें और बाहर और घरेलू मिलन समारोह.. सब एक सांस में चले गए.. और एक-एक करके वे सब हमें छोड़ गए..सब बिताए सुखद समय के साथ चले गए.. और पहले दिन की इस कठिन परीक्षा के बाद.. यश जी के घर का एक त्वरित दौरा और परिवार से मिलना और अतीत के उन सभी वर्षों को फिर से जीना..जीवन इतना अप्रत्याशित और कठिन है..’

Also Read: रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, भोला स्टार अजय देवगन सहित ये सेलेब्स हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन पामेला के अंतिम संस्कार में पहुंचे

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ चोपड़ा आवास पहुंचे. आदित्य की पत्नी, अभिनेत्री रानी मुखर्जी को घर के दरवाजे पर अमिताभ के साथ देखा गया था, क्योंकि उन्होंने उन्हें अपनी कार तक देखा था. अमिताभ ने कई वाईआरएफ फिल्मों में काम किया है, खासकर कभी कभी में, जिसे खुद पामेला ने लिखा था. बता दें कि पामेला चोपड़ा ने लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें निमोनिया होने के बाद भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनके बेटे, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा हैं.

Next Article

Exit mobile version