अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रखी ‘गोमूत्र’ पार्टी, तो ऋचा चड्ढा ने ट्वीट के जरिए साधा निशाना

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उन अभिनेत्रीयों में शामिल है जो सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दो पर खुलकर कर अपनी बात रखती है. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने हिंदू महासभा पर जमकर निशाना साधा है

By Mohan Singh | March 15, 2020 12:01 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उन अभिनेत्रीयों में शामिल है जो सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दो पर खुलकर कर अपनी बात रखती है. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने हिंदू महासभा पर जमकर निशाना साधा है.

दरसल अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्ममेकर धूपस्विनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी, वहीं फिल्ममेकर ने ट्वीट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था अखिल भारतीय हिंदू महासभा ‘गोमूत्र’ पार्टी का आयोजन कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि गोमूत्र के सेवन से कोरोना से बचा जा सकता है

ऋचा ने अपने ट्वीटर हैंडिल से रिट्वीट करते हुए लिखा ‘ बस चाहती हूं कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करें, देखना चाहती हूं इस पार्टी में असलियत में कौन गोमूत्र पी रहा है.

बता दें, हाल ही में पास हुए नागरिकता संशोधन कानून का भी जमकर विरोध किया था. इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पडा. लेकिन ऋचा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खिया बटोर रही है वो बहुत जल्द अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंध सकती है. वर्क फ्रंट की बात करे तो ऋचा हाल ही में रिलीज हुई पंगा में नजर आयी थी.

Next Article

Exit mobile version