Agra: लिव-इन, लवर और पति..हत्या से पहले ब्लॉगर रितिका ने बचने के लिए की थी जद्दोजहद, सबूत मिटाने की कोशिश

Agra News: ताजनगरी की ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से महिला की फेंककर की गई हत्या के मामले में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रितिका को चौथी मंजिल से फेंकने के बाद पति आकाश मौत के सबूत मिटाने में लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 4:11 PM

Agra News: ताजनगरी की ओम श्री प्लैटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से महिला की फेंककर की गई हत्या के मामले में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रितिका को चौथी मंजिल से फेंकने के बाद पति आकाश मौत के सबूत मिटाने में लगा हुआ है. साथ ही उसका एक साथी भी मोबाइल से वीडियो बना रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इसके आधार पर भी जांच पड़ताल में लगी है. हालांकि पुलिस ने रितिका के पति आकाश और 2 लोगों को जेल भेज दिया है.

चौथी मंजिल से फेंकर ब्लॉगर रितिका की हुई थी हत्या 

आपको बता दें शुक्रवार को ताजगंज के एक फ्लैट की चौथी मंदिर से महिला को फेंक दिया गया था. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट में रहने वाले लोगों ने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला की महिला लिव इन रिलेशनशिप में विपुल अग्रवाल के साथ रह रही थी. उसके पति आकाश गौतम से उसका तलाक का केस न्यायालय में विचाराधीन है. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई.

पति से अलग लिव-इन  में रहती थी रितिका 

देर रात को महिला की हत्या के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ दिख रहा है और एक व्यक्ति जो कि उसका पति आकाश बताया जा रहा है. महिला के हाथ में बंधी हुई रस्सी खोल रहा है और उसके गले में लिपटा हुआ दुपट्टा भी निकालने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि आकाश और उसके दो साथियों ने मिलकर महिला की हत्या की. उसके गले में दुपट्टा बांध कर उसका गला घोटा और हाथ बांधकर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वह नीचे आकर महिला की हत्या के सबूत मिटाने में लगा हुआ था. इसी दौरान आकाश का ही एक साथी मोबाइल से वीडियो बना रहा था. पुलिस को जब यह वीडियो मिला तो वह इस वीडियो के आधार पर भी जांच पड़ताल में जुट गई.

सबूत मिटाने की कोशिश 

पुलिस की मानें तो घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया. फॉरेंसिंग टीम ने जब जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि रितिका ने अपनी जिंदगी बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की थी. फॉरेंसिक टीम को फ्लैट में रितिका के संघर्ष करने के सबूत मिले हैं फ्लैट में सामान बिखरा हुआ था बालों का एक गुच्छा भी फ्लैट में मिला है. वहीं गमला भी गिरा हुआ था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रितिका ने अपने आप को बचाने के लिए काफी प्रयास किया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि आकाश सुबह ही अपने साथियों के साथ अपार्टमेंट के बाहर आ गया था. पहले उसने अपार्टमेंट के बाहर से फ्लैट की निगरानी की इसके बाद उसने अपने साथ आई महिलाओं को अपार्टमेंट में भेजा. बिना एंट्री के अंदर जाने पर गार्ड ने उन्हें टोका इस पर आकाश वहां पहुंच गया. महिला ने गुमराह करने के लिए फ्लैट नंबर 401 की जगह 601 में जाने की एंट्री की. इसके बाद आकाश ने अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में लिखा और सभी लोग एक साथ अंदर चले गए.

घटना की सूचना मिलते ही रितिका के माता-पिता और परिजन भी मौके पर पहुंच गए. रितिका के भाई उत्कर्ष सिंह ने बताया कि 2014 में आकाश ने रितिका से शादी की थी. शादी के बाद से वह कुछ भी काम नहीं कर रहा था ऐसे में रितिका फिरोजाबाद के एक स्कूल में पढ़ाने लगी. आकाश लगातार रितिका को परेशान किया करता था और उसने एक बार उसे जला भी दिया था. आकाश के प्रताड़ित करने से परेशान होकर रितिका उससे अलग रहने लगी. हाल फिलहाल रितिका फ़ूड और फैशन ब्लॉगर का काम कर रही थी और अपने फेसबुक फ्रेंड बिल्कुल के साथ रह रही थी. जिसकी जानकारी आकाश को भी थी.

गुरुवार को रितिका ने अपनी मां से बात की थी जिसमें उसने बताया कि वह बहुत परेशान है. उसने कहा था कि मैं शुक्रवार को गाजियाबाद आऊंगी. जिसके बाद उसके घर वाले उसका आने का इंतजार करने लगे लेकिन उसके आने की जगह उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली. एसएसपी सुधीर सिंह का कहना है कि महिला की हत्या के मामले में नामजद दो को जेल भेजा गया है . इस मामले में एक महिला का पति आकाश है और दो महिलाएं हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version