पत्रकार को गोली मारने के बाद मृत समझ कर फिल्मी स्टाइल में भागे अपराधी, लिवर में फंसी है गोली, स्थिति नाजुक

गोपालगंज : जिले के मांझा थाने के पुरानी बाजार के समीप हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय को गोली मारने के बाद अपराधी मृत समझ कर फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में आये थे और पत्रकार के घर के समीप ही घात लगाकर उनके निकलने का इंतजार कर रहे थे. बाइक से जैसे ही पत्रकार बाजार की ओर जाने के लिए निकले, तीनों अपराधियों ने घेर लिया. भागने की कोशिश करने पर पत्रकार को दौड़ा कर सीने में गोली मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 6:18 PM

गोपालगंज : जिले के मांझा थाने के पुरानी बाजार के समीप हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय को गोली मारने के बाद अपराधी मृत समझ कर फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में आये थे और पत्रकार के घर के समीप ही घात लगाकर उनके निकलने का इंतजार कर रहे थे. बाइक से जैसे ही पत्रकार बाजार की ओर जाने के लिए निकले, तीनों अपराधियों ने घेर लिया. भागने की कोशिश करने पर पत्रकार को दौड़ा कर सीने में गोली मार दी.

अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलायीं. लेकिन, एक गोली पत्रकार को सीने में लगी. गोली लगने के बाद राजन पांडेय बेसूध होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें मृत समझ लिया और हथियार लहराते हुए भाग निकले. अपराधियों ने पूरी वारदात को तीन से पांच मिनट के भीतर अंजाम दिया. खून से लथपथ पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और यहां से लखनऊ रेफर किया गया.

उधर, मांझा थाने की पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधिकारी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटे हैं. पुलिस को वारदात में प्रयोग किये गये हथियार नहीं मिल सका है. मांझा के थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि फरार तीसरे अपराधी नन्हे सिंह की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. अपराधी के घर वृत्ति टोले में भी छापेमारी की गयी, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था.

तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद घायल पत्रकार के फर्दबयान के बाद वारदात का खुलासा हो पायेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग तीन टीमें छापेमारी में लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के अनुसार वारदात में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है. वारदात में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

लिवर के पास फंसी है गोली, निकलने के बाद टलेगा खतरा

अपराधियों की गोली के शिकार हुए पत्रकार राजन पांडेय की हालत बेहद खराब है. लखनऊ में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, लिवर के पास गोली फंसी है. ऑपरेशन कर गोली निकालने के बाद खतरा कम हो सकता है. मंगलवार की देर शाम तक पत्रकार को एंबुलेंस से लखनऊ पहुंचाया गया, जहां आइसीयू में भर्ती कराने की बात बतायी गयी.

कटेया से पकड़ाया निजी स्कूल का शिक्षक राज कुमार

पत्रकार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो कोईनी गांव का आरोपित राजकुमार साह कटेया की ओर फरार हो गया. कटेया के निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत राज कुमार साह को कटेया पुलिस ने गिरफ्तार कर मांझा थाने की पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, दूसरे आरोपित रंजीत कुमार यादव की गिरफ्तारी मांझा से करने की बात बतायी जा रही.

पत्रकार संगठनों में आक्रोश, पुलिस को दी चेतावनी

मांझा में पत्रकार राजन पांडेय को दिनदहाड़े गोली मारने के मामले में पत्रकार संगठनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस को 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मांझा प्रखंड में पत्रकार सुदीश श्रीवास्तव, अशरफ अली, अखिल कुमार, अनुज कुमार सिन्हा, अजय कुमार, संदीप कुमार ने थानाध्यक्ष छोटन कुमार से मिल कर को अंजाम देनेवाले अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. थानाध्यक्ष ने दो घंटे के अंदर दो अपराधियों की गिरफ्तारी की. थानाध्यक्ष ने फरार अन्य अपराधी की जल्द गिरफ्तारी करने का भी आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version