झारखंड के इस जिले में बनेंगे 8 उपस्वास्थ्य केंद्र, करोड़ों की लागत से होगा भवन का निर्माण

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधारभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में वैसे पंचायत जहां भवन नहीं है या जर्जर हो गये हैं वैसे पंचायतों को चिह्नित कर भवन बनाया जा रहा है. इस वर्ष आठ स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 12:08 PM

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए आठ स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण होगा. इस पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे. प्रत्येक उपस्वास्थ्य केंद्र पर 55.50 लाख खर्च होंगे. भवन का निर्माण एक वर्ष के अंदर पूरा करना है. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधारभूत संरचना को विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में वैसे पंचायत जहां भवन नहीं है या जर्जर हो गये हैं वैसे पंचायतों को चिह्नित कर भवन बनाया जा रहा है. इस वर्ष आठ स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. भवन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इन जगहों में होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण

  • गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोशी

  • चांडिल प्रखड के पाटा

  • राजनगर प्रखंड के महेशकूदर

  • चौका-ईचागढ़ प्रखंड के कुइडीह- तिरुलडीह

  • खरसावां प्रखंडके सिमला

  • नीमडीह प्रखंड के नीमडीह

ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल को भवन निर्माण का जिम्मा दिया गया है.

-डॉ विजय कुमार, सीएस, सरायकेला-खरसावां.

सरायकेला सिदो-कान्हू पार्क का 11 लाख से होगा सौंदर्यीकरण

जिला मुख्यालय स्थित सिदो कान्हू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस पर 11.32 लाख खर्च किये जायेंगे. कार्य के तहत पार्क की मरम्मत के अलावे विभिन्न प्रकार के खेल उपकरण से लेकर बागवानी का विकास किया जायेगा ताकि लोगों को पार्क का आनंद मिल सके. पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्रारा किया जायेगा.

Also Read: झारखंड के 57 स्टेशनों का होगा विकास, टाटानगर रेलवे स्टेशन में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Next Article

Exit mobile version