झारखंड : गिरिडीह में 4 साइबर क्रिमिनल्स गिरफ्तार, घर में बनाये कॉल सेंटर से ऐसे करता था ठगी

गिरिडीह में गुप्त सूचना के आधार पर चार साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हुई है. ये साइबर क्रिमिनल्स लोगों से ठगी करने के लिए घर में ही कॉल सेंटर बना रखा था. यहीं से एसएमएस भेजकर बैंक खाताधारियों से ठगी करता था.

By Prabhat Khabar | April 4, 2023 3:43 AM

Jharkhand Cyber Crime News: गिरिडीह साइबर पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये लोग एक घर में बनाये गये कॉल सेंटर से देश के अलग-अलग स्थानों पर लोगों को फोन कर ओटीपी व अन्य जानकारियां हासिल कर ठगी करते थे. गिरफ्तारी गांडेय थाना इलाके के रकसकुटो गांव से हुई. इन चारों के पास से 18 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, दो हजार रुपये नकद और करीब एक लाख लोगों का बैंक डिटेल्स मिला है.

इन साइबर क्रिमिनल्स की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने एक मकान में बैठ कर साइबर क्राइम कर रहे गांडेय थाना इलाके के रकसकुटो निवासी प्रेमचंद मंडल, शिवचरण मंडल, जामताड़ा नारायणपुर निवासी आनंद मंडल और मरगोडीह निवासी मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

बताया जाता है कि एसपी अमित रेणु को सूचना मिली थी कि गांडेय के रकसकुटो गांव में कुछ लोग साइबर क्राइम कर रहे हैं. श्री रेणु ने साइबर पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया. साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में इलाके में छापेमारी की गयी. जब प्रेमचंद मंडल के घर में छापेमारी की गयी तो उसके साथ तीन अन्य युवकों को रंगेहाथ पकड़ा गया.

Also Read: ‘मोबाइल छोड़ो और दौड़ो अभियान’ के तहत युवक ने पेश की मिसाल, 4800 किमी की लगायी दौड़, पढ़ें पूरी खबर

फर्जी लिंक भेजकर करता था ठगी

इस बाबत साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवक लोगों को फर्जी लिंक भेज कर ओटीपी के माध्यम से ठगी करने का काम करता था. जब इनके पास से बरामद मोबाइल की जांच की गयी तो करीब एक लाख लोगों के बैंक डिटेल्स मोबाइल फोन पर मिले. इसके अलावा कई ऐसे एप्प मिले जिसके जरिये ये लोग लोगों को फर्जी मैसेज भेज कर पहले तो उनसे ओटीपी और पासवर्ड लेते थे फिर उनके खाते से रुपये की निकासी कर लेते थे.

एक माह पूर्व गुजरात से लौटा था प्रेमचंद

प्रेमंचद मंडल एक माह पूर्व ही गुजरात से लौट कर गांव आया था. प्रेमचंद मंडल और आनंद मंडल मामा-भांजा लगता है. ऐसे में भांजा आनंद मंडल ने अपने मामा प्रेमचंद मंडल को कम समय में अधिक रुपये कमाने का तरीका बताया और अपने जाल में फंसा लिया. इधर, मरगोडीह के रहने वाले मिथुन मंडल, शिवचरण मंडल और प्रेमचंद मंडल तीनों आपस में मौसेरा भाई है. आनंद मंडल हाल में ही आसनसोल जेल से छूट कर बाहर निकला है और वह जामताड़ा जिले में वांडेट भी है. जामताड़ा पुलिस को आनंद मंडल की तलाश है. वह गांडेय में अपने मामा के घर में छिप कर साइबर क्राइम कर रहा था.

चारों साइबर क्रिमिनल्स को भेजा गया जेल

चारों साइबर क्रिमिनल्स के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर साइबर क्राइम पर रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताया कि चारों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में साइबर थाना के इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, पुअनि रौशन कुमार, अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, जितेंद्र महतो, फिरोज आदि शामिल थे.

Also Read: गिरिडीह के भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार, तड़ीपार होने बाद घर में फरमा रहा था आराम

Next Article

Exit mobile version