iOS यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर, अब एक ही फोन में चलेंगे दो अकाउंट
WhatsApp iOS Multi-Account Feature Launch: व्हाट्सऐप जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे एक ही आईओएस पर दो अकाउंट चलाना संभव होगा. जानिए इस नये फीचर की खासियतें, इसके फायदे और कब तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.

WhatsApp iOS Multi Account Feature: व्हाट्सऐप जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है, जिसमें यूजर्स एक ही डिवाइस पर मल्टी-अकाउंट सपोर्ट का लाभ उठा सकेंगे. यह फीचर पहले से ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अब iOS यूजर्स को भी इसका इंतजार खत्म होने वाला है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर iOS बीटा वर्जन 25.19.10.74 में देखा गया है. इसमें एक नया ‘Account List’ सेक्शन शामिल होगा, जहां यूजर अपने सभी लॉग-इन अकाउंट्स को देखकर और मैनेज कर सकेंगे. हर अकाउंट के लिए अलग चैट हिस्ट्री, नोटिफिकेशन सेटिंग्स और बैकअप ऑप्शन होंगे.
WhatsApp की ये सीक्रेट सेटिंग्स तुरंत करें ऑन, हैकर भी हो जाएंगे फेल
WhatsApp iOS Multi Account Feature: एक टैप में होगा अकाउंट स्विच
आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप के इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर बिना लॉगआउट किए या ऐप को रीस्टार्ट किए, एक टैप में अकाउंट स्विच कर सकेंगे. इससे प्रोफेशनल और पर्सनल अकाउंट्स को एक ही डिवाइस पर मैनेज करना बेहद आसान हो जाएगा.
नए नोटिफिकेशन सिस्टम के तहत, जब किसी सेकेंडरी अकाउंट पर मैसेज आएगा, तो नोटिफिकेशन में न सिर्फ सेंडर का नाम बल्कि संबंधित अकाउंट का नाम भी दिखेगा. इससे यूजर तुरंत पहचान सकेंगे कि कौन सा मैसेज किस अकाउंट पर आया है.
WhatsApp iOS Multi Account Feature: किनके काम आयेगा यह फीचर
यह फीचर खासतौर पर उन iPhone यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो eSIM का इस्तेमाल करते हैं और एक ही डिवाइस पर दो नंबर ऑपरेट करते हैं. अब उन्हें दो अलग-अलग ऐप्स या WhatsApp Business की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हालांकि, यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और आम यूजर्स के लिए कब रोलआउट होगा, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन यह तय है कि यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
WhatsApp अब नहीं रहेगा फ्री? Status में आएंगे Ads, चैनल होंगे पेड, जानिए पूरा मामला
WhatsApp ला रहा बड़े काम का फीचर, अब एक साथ पढ़ पाएंगे कई सारे मैसेज, AI करेगा मदद