AI की ताकत से Vi रखेगा स्पैम और फ्रॉड कॉल्स से यूजर्स को सेफ, लॉन्च हुआ नया फीचर Vi Protect
Vi Protect Launch: अगर आप Vi यूजर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको स्पैम कॉल्स या फ्रॉड मैसेजेस से परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि, वोडाफोन-आइडिया ने अपना Vi प्रोटेक्ट फीचर लॉन्च कर दिया है, जो आप तक फ्रॉड और स्पैम कॉल्स को पहुंचने नहीं देगा.
Vi Protect Launch: स्पैम कॉल्स और साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने यूजर्स को स्पैम कॉल्स से सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea ने एक नई पहल शुरू की है. IMC 2025 (इंडिया मोबाइल कांग्रेस) के दौरान कंपनी ने AI-पावर्ड Vi प्रोटेक्ट लॉन्च किया है. जिसे यूजर्स को स्पैम और साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी के इस Vi प्रोटेक्ट में AI-बेस्ड वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम और AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस और इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. तो फिर चलिए जानते हैं कि कैसे काम करेगा Vi का ये AI-पावर्ड Vi प्रोटेक्ट.
क्या है Vi Protect?
Vi प्रोटेक्ट प्रोग्राम को Vi यूजर्स, नेटवर्क और एंटरप्राइज यूजर्स को स्पैम, फ्रॉड और साइबर खतरों से सेफ रखने के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रोग्राम को दो हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें पहले हिस्से में वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम शामिल है, जो रियल टाइम में स्पैम कॉल्स की पहचान करता है. वहीं,दूसरे हिस्से में AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस और इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम शामिल है. यह AI सिस्टम के जरिए Vi की बैकएंड नेटवर्क सिक्योरिटी को स्ट्रॉग करता है, जो पहले से कहीं ज्यादा तेजी से साइबर घटनाओं का पता लगाने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम है.
Vi Protect का वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम?
Vi प्रोटेक्ट के वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम को लेकर कंपनी का दावा है कि Vi का वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम यूजर्स तक स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के पहुंचने से पहले ही उसे पहचान लेगा और उन्हें फ्लैग करेगा. इसके लिए सिस्टम AI मॉडल्स, वेब क्रॉलर और कस्टमर फीडबैक का इस्तेमाल करेगा. आसान भाषा में कहें तो, अगर आप Vi यूजर हैं और आपको कोई संदिग्ध नंबर से कॉल आता है, तो कंपनी का यह सिस्टम आपके स्क्रीन पर ‘Suspected Spam’ का अलर्ट दिखाएगा. यानी कि आपके नंबर पर कॉल आने पर आपको पता चल जाएगा कि आपको वह कॉल उठानी है या नहीं. इसके अलावा इसमें SMS के लिए स्पैम फ़िल्टरिंग और एक इंटरनेशनल कॉलिंग डिस्प्ले भी शामिल है, जो आपको रियल टाइम इंटरनेशनल नंबरों को पहचानने में मदद करेगा.
Vi Protect का AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस और इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम
Vi प्रोटेक्ट के दूसरे भाग AI-ऑपरेटेड साइबर डिफेंस और इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को Vi के कोर नेटवर्क और एंटरप्राइज ऑपरेशंस की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह सिस्टम एक घंटे के अंदर खतरों का पता लगाने, विश्लेषण करने और उन्हें बेअसर करने के लिए एजेंटिक और जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करता है. यह पिछले मॉडल की तुलना में 70% तेज और अधिक सटीक है.
5 लेयर स्टेप प्रोसेस पर करता है काम
- एनोमली डिटेक्शन
- कंटेक्स्चुलाइजेशन एंड कैटेगरीजेशन
- इंटरफेस इंजन एजेंट
- सजेस्टिव इंटेलिजेंस और ह्यूमन वैलिडेशन
बता दें कि, Vi ने दावा किया है कि ये सिस्टम पहले ही 600 मिलियन से अधिक स्पैम, स्कैम कॉल्स और संदेशों को चिह्नित कर चुके हैं, और कंपनी जल्द ही फ़िशिंग लिंक को ब्लॉक करने के लिए रीयल-टाइम यूआरएल सुरक्षा पेश करने की योजना बना रही है.
Vi Protect से जुड़े FAQs
क्या Vi Protect सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है?
Vi Protect वोडाफोन-आइडिया प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
क्या Vi Protect फीचर यूज करने के लिए कोई चार्ज देना होगा?
नहीं, फिलहाल Vi Protect फीचर को कंपनी Free में उपलब्ध करा रही है. कंपनी इसे अपने नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम का हिस्सा बना रही है, ताकि यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सके. हालांकि, आगे चलकर इसके प्रीमियम वर्ज़न या एडवांस फीचर्स भी लॉन्च हो सकते हैं.
Vi Protect किन कॉल्स को स्पैम या फ्रॉड के रूप में पहचानता है?
Vi Protect उन कॉल्स को स्पैम या फ्रॉड मार्क करता है, जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होते हैं. जैसे बैंक फ्रॉड, लॉटरी स्कैम, फिशिंग कॉल्स या KYC अपडेट के नाम पर ठगी.
Jio vs Airtel vs Vi: 200 रुपये से कम में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? रिचार्ज करने से पहले देखें ऑप्शन
