X300 Pro आते ही धड़ाम हुई Vivo X200 Pro की कीमत, ₹16,000 सस्ता मिल रहा ZEISS वाला 200MP कैमरा फोन
Vivo X200 Pro Price Cut: अमेजन सेल में Vivo X200 Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9400 चिप और ZEISS वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जो बढ़िया फोटो क्लिक कर के देता है। यहां जानते हैं ऑफर डिटेल्स.
Vivo X200 Pro Price Cut: Vivo ने भारत में अपना नया 2025 फ्लैगशिप X300 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके तुरंत बाद पिछले मॉडल X200 Pro की कीमत Amazon पर काफी कम हो गयी है. Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर सहित कुल ₹16,000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी कई दिनों से एक फ्लैगशिप फोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो अभी बढ़िया मौका है. आइए आपको इस ऑफर के बारे में अच्छे से ब्रेकडाउन के साथ बताते हैं.
Amazon पर Vivo X200 Pro हुआ सस्ता
Vivo X200 Pro पर Amazon पर फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. पहले यह फोन ₹1,01,999 में लिस्ट था, लेकिन 7% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर सिर्फ ₹94,999 रह गयी है.
बैंक ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास HDFC, Axis या Kotak बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको फ्लैट ₹9,000 अक डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद कीमत घटकर मात्र ₹85,999 रह जाती है. आपको बता दें कि ये डील Titanium Grey मॉडल के लिए है.
Vivo X200 Pro स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल और इमर्सिव व्यूइंग देता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, साथ में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है.
कैमरा के लिए इसमें 200MP-क्लास ZEISS वाला रियर कैमरा सिस्टम और 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे डिटेल्ड फोटो और 4K वीडियो शूट किया जा सकता है. बैटरी बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है.
डिजाइन प्रीमियम Titanium Grey में है, curved Armor Glass डिस्प्ले के साथ. कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi‑Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और डुअल-SIM सपोर्ट मौजूद है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13R हुआ सस्ता, Flipkart Buy Buy Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट का फायदा
