WATCH: स्कूल के स्टूडेंट का देसी जुगाड़ वायरल, ऐसी जगह फोन छिपाया, लोग बोले- ऐसा दिमाग बैकबेंचर्स में ही होता है

Viral Video: एक छात्र ने क्लास में अपने फोन को छुपाने के लिए AC डक्ट का इस्तेमाल किया, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी स्कूल लाइफ को याद करने लगे. जुगाड़ देखकर लोग बोले- ऐसा दिमाग टॉपर्स में नहीं होता. देखें वायरल क्लिप और जानिए लोगों की प्रतिक्रिया.

By Rajeev Kumar | July 13, 2025 2:00 PM

Watch Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने क्लास में अपने स्मार्टफोन को टीचर से बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देखकर लोग अपनी स्कूल लाइफ को याद करने लगे. वीडियो में छात्र AC डक्ट की ग्रिल खोलकर उसमें से फोन निकालते हुए नजर आता है. उसने बड़ी चालाकी से फोन को डक्ट में छुपाया था ताकि क्लास में पकड़ न आए.

“भाई ने दिमाग लगाया है”

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘स्टूडेंटग्यान’ नाम के पेज से शेयर किया गया है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- “भाई ने दिमाग लगाया है”, तो किसी ने कहा- “ऐसेजुगाड़ हम भी करते थे.” इस वायरल क्लिप ने साबित कर दिया है कि आज की पीढ़ी न सिर्फ टेक्नोलॉजी से जुड़ी है, बल्कि जुगाड़ और क्रिएटिविटी में भी किसी से कम नहीं.

Viral Video: क्लास में फोन छुपाने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर लोग बोले- बचपन याद आ गया

Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत

बारिश में मोबाइल बहा तो फूट-फूटकर रो पड़ा युवक! जयपुर के वायरल वीडियो ने देश को भावुक कर दिया

Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत