profilePicture

अब बोलकर Edit होंगी फोटो, Realme सस्ते में ला रही धांसू AI फीचर्स वाला फोन, iPhone-Samsung भी हो जाएंगे फेल!

चाइनीज टेक कंपनी Realme के स्मार्टफोन्स काफी पसंद किए जाते हैं. फीचर्स से लेकर प्रोसेसर, डिजाइन सब कुछ बजट में यूजर्स को मिल जाता है. ऐसे में Realme अपने यूजर्स के लिए नया सीरीज Realme 15 जल्द ही लॉन्च करने वाला है. Realme 15 सीरीज में इस बार यूजर्स को कई धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं. जिससे यूजर्स सिर्फ बोलकर अपने फोटो एडिट कर सकेंगे.

By Shivani Shah | July 8, 2025 9:28 AM
an image

आज हर स्मार्टफोन में AI का तड़का देखने को मिल रहा है. टेक कंपनियों के बीच इसे लेकर जबरदस्त टक्कर भी चल रही है. iPhone से लेकर Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में तगड़े AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, दोनों ही कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन्स हर किसी के बजट में फिट नहीं होते. ऐसे में अब चाइनीज टेक कंपनी Realme महंगे फोन को टक्कर देने के लिए तैयार हो गई है. Realme अपने अपकमिंग सीरीज Realme 15 में टेक इंडस्ट्री का AI Edit Genie और AI Party फीचर यूजर्स को देने वाली है. वो भी मिड बजट में. ऐसे में यूजर्स को मिड बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस मिलने वाला है. Realme के आने वाले सीरीज में मिलने वाला AI Edit Genie फीचर Apple और Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी नहीं है. आइए जानते हैं क्या है AI Edit Genie फीचर.

क्या है AI Edit Genie?

अब तक आपने वॉयस कमांड के बारे में सुना होगा, इस्तेमाल भी किया होगा. ज्यादातर लोग Google पर या YouTube पर सर्च करने के लिए वॉयस कमांड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन Realme इस वॉयस कमांड फीचर को अलग ही लेवल पर ले आई है. Realme के अपकमिंग सीरीज Realme 15 में मिलने वाले AI Edit Genie फीचर भी वॉयस कमांड की तरह काम करेंगे. लेकिन इसका इस्तेमाल यूजर्स सर्च के लिए नहीं बल्कि अपने फोटोज को एडिट करने के लिए करेंगे.

वहीं, AI Party फीचर कैमरा के लिए होगा. यह कैमरे को और भी स्मार्ट बना देगा. जिसमें स्मार्टफोन का कैमरा आपके ड्रेसअप, लुक और Scenes को देखकर खुद से फिल्टर और लुक ऑटोमैटिकली अपडेट कर देगा. यानी कि आपके आसपास के माहौल के हिसाब से कैमरा अपने सेटिंग्स में खुद बदलाव कर देगा. अगर आप किसी पार्टी में हैं जहां डीम लाइट है, तो AI Party फीचर की मदद से कैमरा खुद से आपके फोटो और वीडियो के लुक से लेकर फिल्टर, शटर स्पीड और एक्सपोजर को अप्लाई कर देगा.

स्‍क्रीन पर नहीं घुमानी होंगी उंगलियां

Realme 15 में मिलने वाले AI Edit Genie फीचर से आपको अब अपनी फोटोज एडिट करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. आपको सिर्फ अब वॉयस कमांड देना होगा, जिसके बाद ये फीचर आपके काम करेगा. यानी कि आपको बस बोलना होगा और AI फीचर आपके फोटो को आपके अनुसार एडिट करेगा. जैसे कि “Remove the Background,” “Add a Vintage Filter,” or “Remove the Person Behind Me,” कमांड आपको देने होंगे. इसके बाद आपका काम बिना उंगलियों को दर्द कराए हो जाएगा.

यूथ को पसंद आ सकता है फीचर

अपने AI फीचर्स को लेकर Realme का कहना है कि ये फीचर्स यूथ को काफी पसंद आएगा. क्योंकि, उनके AI Edit Genie और AI Party फीचर्स स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट और क्रिएटिव बना देंगे. ऐसे में ये फीचर्स यंग यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ज्यादा पसंद आएगा. क्योंकि, ये उनके फोटो और वीडियो को क्रिएटिव लुक देने और जल्दी एडिट करने में मदद करेगा.

और क्या खास होगा Realme 15 में?

Realme 15 सीरीज को लेकर कंपनी ने अभी कोई खास जानकारी नहीं दी है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग सीरज में 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है. इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें Snapdragon का प्रोसेसर हो सकता है. फिलहाल इस मॉडल के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कुछ भी डिटेल्स नहीं दिया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह मॉडल जुलाई के अंत तक में लॉन्च हो सकता है.

108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ Honor ने लॉन्च किया नया फोन, कीमत मात्र इतनी

सिर्फ ₹2000 में मिल रहा Motorola Edge 60 Fusion, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version