UIDAI ने बताया- 20 घंटे बंद रहेगा आधार कार्ड से जुड़ा ऑनलाइन काम, वजह भी जान लीजिए

UIDAI Maintenance Alert: यूआईडीएआई ने माईआधार पोर्टल और एमआधार ऐप पर 27 जुलाई से 28 जुलाई तक शेड्यूल मेंटनेंस की घोषणा की है. जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर और क्या करें यूजर्स

By Rajeev Kumar | July 26, 2025 8:57 PM

UIDAI Maintenance Alert: अगर आप इस वीकेंड आधार कार्ड से जुड़े कोई ऑनलाइन काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. UIDAI ने माईआधार पोर्टल और एमआधार ऐप पर शेड्यूल मेंटनेंस की घोषणा की है, जो 27 जुलाई दोपहर 12 बजे से लेकर 28 जुलाई सुबह 8 बजे तक चलेगा. इस दौरान e-Aadhaar डाउनलोड, PVC आधार ऑर्डर करने जैसी कई अहम सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी. यूज़र्स को सलाह दी जाती है कि कोई भी जरूरी काम इस निर्धारित समय से पहले निपटा लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

शेड्यूल मेंटनेंस टाइमलाइन: 27 जुलाई दोपहर 12 बजे से 28 जुलाई सुबह 8 बजे तक

कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?

  • ई-आधार डाउनलोड
  • पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर
  • आधार लॉक/अनलॉक
  • बायोमेट्रिक्स लॉक/अनलॉक
  • ऑनलाइन अड्रेस अपडेट
  • वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेशन.
UIDAI Maintenance Alert / X

UIDAI का बयान

शेड्यूल मेंटनेंस टाइमलाइन: 27 जुलाई दोपहर 12 बजे से 28 जुलाई सुबह 8 बजे तक. इस दौरान माईआधार पोर्टल और एमआधार ऐप पर तकनीकी कार्य किया जाएगा, जिससे सेवाओं में रुकावट आ सकती है. UIDAI ने असुविधा के लिए खेद जताया है.

क्या है शेड्यूल मेंटनेंस एक्टिविटी?

यह एक पूर्व निर्धारित तकनीकी प्रक्रिया है, जिसमें सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अपडेट्स और सुधार किए जाते हैं। इसका उद्देश्य सेवाओं को और अधिक तेज़ और सुरक्षित बनाना है.

यूजर्स के लिए सलाह

अगर आप आधार से जुड़ा कोई ऑनलाइन कार्य करने की सोच रहे हैं, तो इसे मेंटनेंस से पहले पूरा कर लें, ताकि किसी प्रकार की रुकावट न हो.

Aadhaar Card Instant Loan: आधार कार्ड का यह छिपा हुआ फीचर घर बैठे दिलाता है इंस्टैंट लोन, जानिए

Aadhaar के बारे में जरूरी खबर! तुरंत नहीं किया यह काम, तो नंबर हो जाएगा बंद, प्रॉसेस है आसान