टाइम नहीं लेकिन मेहंदी चाहिए परफेक्ट? ट्राई करें ये 5 सिंपल-यूनिक डिजाइन जो सिर्फ 10 मिनट में देंगे हटके लुक

AI Karwa Chauth Mehndi Design: इस बार करवा चौथ आज यानी 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन हाथों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है और इससे आपकी खूबसूरती दुगनी हो जाती है. लेकिन अगर आप काम की भागदौड़ में मेहंदी लगवाने का समय नहीं निकाल पाई हैं, तो हम आपके लिए 5 ऐसे सिंपल और यूनिक डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप सिर्फ 10 मिनट में खुद से लगा सकती हैं.

By Ankit Anand | December 3, 2025 1:39 PM

AI Karwa Chauth Mehndi Design: इस बार करवा चौथ का त्यौहार आज यानी 10 अक्टूबर को है. ऐसे में हर महिलाएं चाहती हैं कि वो सबसे यूनिक लगे. अगर आप भी इस करवा चौथ अपने हाथों को खास लुक देने के लिए देना चाहती हैं तो अलग-अलग तरह की मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. खास बात यह है कि आज हम जो आपके लिए डिजाइन लेकर आए हैं वो AI (Artificial Intelligence) से बनाए गए हैं. 

अगर आप भी काम की भागदौड़ में मेहंदी लगवाने का समय नहीं निकाल पाई हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 आसान और खूबसूरत Simple Mehndi Designs जिन्हें आप खुद ही सिर्फ 10 मिनट में अपने हाथों पर सजा सकती हैं.

करवा चौथ के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Designs For karwa chauth)

मेहंदी डिजाइन नंबर-1

इस खूबसूरत मेहंदी डिजाइन में हाथ के पीछे की ओर फैली हुई नाज़ुक बेलों और बारीक फूलों की कड़ी बनाई गई है. इसमें कमल और मंडला स्टाइल के फूल मोटे और साफ डिजाइन के साथ बने हैं, जो इसे पारंपरिक और बेहद यूनिक लुक देते हैं. करवा चौथ जैसे खास मौके के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है.

Karwa chauth mehndi design- 1

मेहंदी डिजाइन नंबर- 2 

ये प्यारा सा मेहंदी डिजाइन हथेली के बीच में गोलाकार मंडला स्टाइल में बना हुआ है. उंगलियों पर बने छोटे-छोटे फूल और पत्तियों के पैटर्न इसे और खूबसूरत बनाते हैं. इसका साफ-सुथरा और पारंपरिक लुक करवा चौथ जैसे मौके के लिए एकदम बढ़िया है.

Karwa chauth mehndi design- 2

मेहंदी डिजाइन नंबर- 3

ये मॉडर्न बेल-स्टाइल डिजाइन हथेली के पीछे में एक खूबसूरत बड़ा कमल का फूल बना है. उंगलियों और कलाई पर बनी सीधी रेखाएं और छोटे-छोटे डॉट्स इसे सिंपल होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक लुक देते हैं. करवा चौथ पर लगाने के लिए ये डिजाइन बिल्कुल सही है क्यूंकि इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Karwa chauth mehndi design- 3

मेहंदी डिजाइन नंबर- 4

इस डिजाइन में हथेली के पीछे एक बड़ा और बारीक काम वाला कमल का फूल बना है, जिसके चारों ओर गोलाकार बॉर्डर बनाया गया है. उंगलियों पर मोतियों जैसी बिंदियों की लंबी लाइनें खींची गई हैं, जो इसे हटके और सिंपल लुक देती हैं. यह डिजाइन मिनिमल होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी देखने में लगता है.

Karwa chauth mehndi design- 4

मेहंदी डिजाइन नंबर- 5

ये डिजाइन काफी सिंपल लेकिन आकर्षक है. इसमें फूलों की बेल बनी हुई है, जिसमें बड़े और साफ-सुथरे फूल बनाए गए हैं. पत्तियों और उंगलियों पर बने नाज़ुक डिजाइन इसे और भी भरा हुआ और यूनिक बना देते हैं. करवा चौथ के लिए यह एक सुंदर और शानदार ऑप्शन है.

Karwa chauth mehndi design- 5

यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ ट्रेंडी AI मेहंदी डिजाइन्स से सजाएं अपना हाथ, भर-भर कर मिलेगा पति का प्यार