Top Camera Smartphone in 2025: इस साल इन 5 कैमरा फोन्स के आगे सब पड़ गए फीके, लिस्ट में Vivo और Oppo भी शामिल
Top Camera Smartphone in 2025: यह साल खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए जिनमें एक से बढ़ एक फीचर्स देखने को मिले. इतनी सारी लॉन्चिंग के बीच, आज हम आपके लिए पांच ऐसे कैमरा फोन लेकर आए हैं जिन्होंने अपनी शूटिंग क्वालिटी से वाकई सबसे जादाद इंप्रेस किया.
Top Camera Smartphone in 2025: 2025 में कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए जो दमदार प्रोसेसर, फोल्डेबल टेक्नोलॉजी और AI इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स के साथ आए. फोन में मिले नए अपग्रेड्स ने यूजर्स के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदल दिया है. इस साल स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए भी कमाल का साल साबित हुआ.
कई ब्रांड्स इस साल जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाले फोन मार्केट में लेकर आए. इतनी सारी लॉन्चिंग के बीच, आज हम आपके लिए पांच ऐसे कैमरा फोन लेकर आए हैं जिन्होंने अपनी शूटिंग क्वालिटी से वाकई सबसे जादाद इंप्रेस किया. आइए देखते हैं ये टॉप कैमरा फोन कौन-कौन से हैं.
iPhone 17 Pro Max
2025 के सबसे दमदार कैमरा फ्लैगशिप्स में iPhone 17 Pro Max का नाम सबसे ऊपर आता है. इसमें 48MP के मेन सेंसर के साथ sensor-shift OIS, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जिसमें 4x optical zoom मिलता है, और 48MP का ultrawide लेंस शामिल है.
Dolby Vision HDR, ProRes, Apple Log 2, Spatial Video और LiDAR Scanner जैसी एडवांस फीचर्स इसे बेहद वर्सेटाइल बनाती हैं. फोटो हो या वीडियो, यह फोन प्रोफेशनल-लेवल क्वालिटी देने के लिए एकदम परफेक्ट है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung का Galaxy S25 Ultra 2025 का सबसे पावरफुल कैमरा फोन माना जा रहा है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP पेरिस्कोप लेंस, 10MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है. 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR10+ सपोर्ट के साथ इसकी फोटो और वीडियो क्वालिटी बेहद शार्प और डिटेल्ड आती है. यही वजह है कि यह साल के टॉप कैमरा स्मार्टफोन्स में अपनी जगह बनाता है.
Vivo X300 Pro
Vivo X300 Pro 2025 के टॉप कैमरा स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है. इसमें दमदार ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है. 50MP का वाइड सेंसर OIS के साथ, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 3.7x ऑप्टिकल जूम और मैक्रो शूटिंग दोनों कर सकता है, और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा. Zeiss ऑप्टिक्स, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, Dolby Vision HDR और 50MP 4K सेल्फी कैमरा इसे फोटोग्राफी और प्रो-लेवल वीडियोग्राफी दोनों के लिए शानदार बनाते हैं.
Google Pixel 10 Pro
Google Pixel 10 Pro भी एक बढ़िया कैमरा एक्सपीरियंस देता है. इसमें 50MP का मेंन सेंसर, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x जूम के साथ) और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. सेल्फी के लिए 42MP का कैमरा है, जो शार्प 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. Google की पावरफुल कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी के साथ, यह 2025 में लॉन्च हुए सबसे बेहतरीन कैमरा फोन में से एक है.
Oppo Find X9 Pro
ओप्पो का ये फोन 2025 के सबसे बेहतरीन कैमरा फ्लैगशिप फोन्स में से एक है. इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप इसे बहुत खास बनाता है. 50MP का प्राइमरी लेंस OIS के साथ, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर.
इसके अलावा, Hasselblad कलर कैलिब्रेशन, लेजर ऑटोफोकस, Dolby Vision वीडियो, LOG रिकॉर्डिंग और 50MP का शार्प 4K सेल्फी कैमरा इसे फोटोग्राफी के लिए एक पावरहाउस बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 का कैमरा भी फीका पड़ जाएगा इन 5 Android फोन्स के आगे, लिस्ट में Realme और iQOO भी शामिल
