Swiggy-Zomato Scam: QR कोड से पेमेंट लेकर ठग रहे डिलीवरी बॉय, वायरल वीडियो ने खोली पोल

Swiggy-Zomato Scam: स्विगी और जोमैटो पर नया स्कैम वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी एजेंट क्यूआर कोड से पेमेंट लेकर ग्राहकों को ठग रहे हैं. जानिए कैसे बचें इस धोखाधड़ी से

By Rajeev Kumar | August 10, 2025 8:11 PM

नया स्कैम: ऑनलाइन फूड ऑर्डर में हो रही चुपचाप ठगी

Swiggy-Zomato Scam: आजकल ज्यादातर लोग खाना ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, लेकिन अब इस सुविधा में एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है. Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी एजेंट्स द्वारा QR कोड पेमेंट और फर्जी रिफंड के जरिए ग्राहकों और रेस्तरां दोनों को चूना लगाया जा रहा है.

वायरल वीडियो ने खोली साजिश की परतें

एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने पिज्जा ऑर्डर किया, फिर कॉल आया कि डिलीवरी बॉय का एक्सीडेंट हो गया है और रेस्तरां खुद ऑर्डर डिलीवर करेगा. लेकिन जब उन्होंने रेस्तरां से संपर्क किया, तो पता चला कि ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं है. Swiggy ने ऑर्डर कैंसिल कर रिफंड दे दिया.

कुछ देर बाद वही पिज्जा लेकर एक डिलीवरी एजेंट घर पहुंचा और QR कोड से पेमेंट मांगने लगा. सौभाग्य से ग्राहक ने रेस्तरां से पुष्टि की और ठगी से बच गया.

स्कैम का तरीका

ग्राहक से ऑर्डर लिया जाता है

झूठ बोलकर ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाता है

रिफंड जारी होता है

डिलीवरी एजेंट खाना लेकर पहुंचता है और QR कोड से पेमेंट मांगता है

न प्लेटफॉर्म को पता चलता है, न रेस्तरां को

सारा पैसा स्कैमर की जेब में चला जाता है.

कैसे बचें?

रेस्तरां से सीधे पुष्टि करें

QR कोड से पेमेंट करने से पहले जांच करें

प्लेटफॉर्म के कस्टमर केयर से बात करें.

Viral Video: जब भूख लगी तो एनाकोंडा ने निगल लिया दूसरा सांप, वो भी जिंदा!

Viral Video: पानी देखते ही खुश हो गई नन्ही हथिनी, चहकते हुए नदी में लगाई मस्ती भरी डुबकी

Viral Video: पापा के साथ नहाते हुए नन्हे हाथी का प्यारा वीडियो आया सामने!

Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा