Spotify Wrapped 2025: आ गया इस साल का स्पॉटिफाई रैप्ड, जानें इंडिया में कौन बना नंबर-1 आर्टिस्ट?
Spotify Wrapped 2025: स्पॉटिफाई ने अपना Wrapped 2025 रिकैप जारी कर दिया है. इस साल Spotify ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इनमें से एक है Listening Age, जो आपके म्यूजिक टेस्ट को आपकी उम्र के आसपास के लोगों से तुलना करके दिखाता है. आइए जानते हैं इस साल के टॉप गाने और आर्टिस्ट के बारे में.
Spotify Wrapped 2025: Spotify ने अपना Wrapped 2025 रिकैप जारी कर दिया है. इसमें यूजर्स को पूरे साल सुनी गई चीजों की डिटेल रिपोर्ट मिलती है. इस बार भी पुराने ट्रैकिंग फीचर्स के साथ-साथ कुछ नए टूल्स ऐड किए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि लोगों ने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स को कैसे सुना और उनके साथ कैसे कनेक्ट हुए.
Spotify Wrapped 2025 में इस बार भी वही मजेदार हाइलाइट्स मिलते हैं. आपने कितने मिनट गाने सुने, आपकी टॉप सॉन्ग लिस्ट, पसंदीदा आर्टिस्ट, टॉप जॉनर और पॉडकास्ट की डिटेल्स. कुछ लोगों को अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के वीडियो मैसेज भी देखने को मिल सकते हैं, खासकर उन म्यूजीशियन्स के जो इस साल की क्रिएटर प्रोग्राम लिस्ट में शामिल थे और जिन्हें आपने अक्सर सुना है.
क्या नया है इस बार के Spotify Wrapped में?
इस साल Spotify ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इनमें से एक है Listening Age, जो आपके म्यूजिक टेस्ट को आपकी उम्र के आसपास के लोगों से तुलना करके दिखाता है. यह फीचर गानों के रिलीज ईयर को देखकर बताता है कि आपकी सुनने की पसंद किस तरह की है. इसके अलावा Spotify ने Top Albums फीचर भी लॉन्च किया है, जिसमें आपको सालभर में सबसे ज्यादा सुने गए एल्बम दिखते हैं. एक और मजेदार फीचर Top Song Quiz भी आया है, जहां आप इंटरैक्टिव तरीके से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका सबसे ज्यादा सुना गया गाना कौन सा था.
Wrapped 2025 में एक नया फीचर Fan Leaderboard भी ऐड किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि दुनिया भर में किसी कलाकार को सुनने वालों में आपकी रैंक कितनी है, जो आपके द्वारा सुने गए कुल मिनट्स के हिसाब से तय होती है. इसके अलावा Top Artist Sprint नाम का फीचर भी है, जो बताता है कि पूरे साल आपकी टॉप 5 आर्टिस्ट्स की मंथली रैंकिंग कैसे ऊपर-नीचे होती रही.
इंडिया में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गाने
- Raanjhan- Sachet-Parampara
- Finding Her- Kushagra, Bharath, Saaheal
- Saiyaara- Tanishk Bagchi, Faheem Abdullah, Arslan Nizami, Irshad Kamil
- Sahiba- Aditya Rikhari
- Ishq- Faheem Abdullah, Rauhan Malik, Amir Ameer
- Jo Tum Mere Ho- Anuv Jain
- Ishq Hai- Anurag Saikia, Raj Shekhar, Romy, Amarabha Banerjee, Varun Jain, Madhubanti Bagchi
- Apna Bana Le- Sachin-Jigar, Arijit Singh
- Sahiba- Jasleen Royal, Stebin Ben, Priya Saraiya, Aditya Sharma
- Tere Bina- A.R. Rahman, Chinmayi, Murtuza Khan, Qadir Khan
इंडिया में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले आर्टिस्ट्स
- Arjit Singh (अरिजीत सिंह)
- Pritam (प्रीतम)
- Shreya Ghoshal (श्रेया घोषाल)
- AR Rahman (ए.आर. रहमान)
- Anirudh Ravichander (अनिरुद्ध रविचंदर)
- Sachin-Jigar (सचिन-जिगर)
- Alka Yagnik (अलका याग्निक)
- Udit Narayan (उदित नारायण)
- Tanishk Bagchi (तनिष्क बागची)
- Masoom Sharma (मसूम शर्मा)
यह भी पढ़ें: YouTube ने पेश किया धमाकेदार Recap, अब देखिए सालभर के वीडियो हाइलाइट्स
