Starlink और Jio Satellite से गांव-गांव पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, डिजिटल इंडिया को मिलेगा नया पंख
Space Internet: जानिए कैसे Starlink और Jio Satellite गांवों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाकर किसानों, छात्रों और छोटे व्यापारियों की दुनिया बदलने वाले हैं
Space Internet: भारत में डिजिटल क्रांति की अगली लहर अब आसमान से आने वाली है. एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक (Starlink) और रिलायंस (Reliance) की जियो सैटेलाइट (Jio Satellite) सेवाएं जल्द ही देश के दूरदराज इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet Service) पहुंचाने वाली हैं. जहां अब तक ग्रामीण भारत इंटरनेट की धीमी रफ्तार (Slow Internet) से जूझता रहा, वहीं स्पेस इंटरनेट इस तस्वीर को बदलने का वादा कर रहा है.
Satellite Internet क्या है और कैसे देता है हाई-स्पीड कनेक्शन?
स्पेस इंटरनेट तकनीक में Low Earth Orbit (LEO) या Medium Earth Orbit (MEO) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल होता है. ये सैटेलाइट्स धरती के करीब घूमते हैं और सीधे यूजर के टर्मिनल तक इंटरनेट सिग्नल भेजते हैं. इसके लिए जमीन पर Ground Stations और यूजर डिश की जरूरत होती है.
Starlink LEO सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है, जबकि Jio ने SES के साथ मिलकर MEO तकनीक अपनाई है.
गांवों और छोटे कस्बों में Internet Revolution
Starlink और Jio Satellite दोनों का लक्ष्य है- भारत के उन इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना जहां अब तक फाइबर या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया. इससे किसानों को मंडी की जानकारी, छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और छोटे व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
Starlink vs Jio Satellite: कीमत, स्पीड और कवरेज
Starlink और Jio Satellite दोनों ही भारत में स्पेस इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी में हैं, लेकिन इनकी तकनीक, कीमत और कवरेज में अहम अंतर है. Starlink LEO (Low Earth Orbit) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है, जबकि Jio SpaceFiber ने SES के साथ मिलकर MEO (Medium Earth Orbit) तकनीक अपनाई है. स्पीड की बात करें तो Starlink 25Mbps से लेकर 220Mbps तक की रेंज देता है, जबकि Jio SpaceFiber 1Gbps तक की गिगाबिट स्पीड का दावा करता है. इंस्टॉलेशन फीस के मामले में Starlink की लागत ₹30,000 से ₹35,000 तक हो सकती है, जबकि Jio की सेवा अपेक्षाकृत कम कीमत पर या मुफ्त इंस्टॉलेशन के साथ आ सकती है. मासिक प्लान में भी Starlink ₹3,000 से ₹4,200 के बीच है, वहीं Jio ₹900 से शुरू होने वाले किफायती विकल्प पेश करता है. कवरेज के लिहाज से Starlink पूरे भारत, खासकर ग्रामीण इलाकों को टारगेट कर रहा है, जबकि Jio ने फिलहाल चार दूरस्थ लोकेशनों से शुरुआत की है. कुल मिलाकर, Starlink की तकनीक और व्यापक कवरेज इसे ग्रामीण भारत के लिए उपयुक्त बनाती है, जबकि Jio की लोकल पहुंच और सस्ती कीमतें इसे एक भरोसेमंद और बजट-फ्रेंडली विकल्प साबित करती हैं.
Digital India के सपने को कैसे पूरा करेगा स्पेस इंटरनेट?
भारत सरकार के Digital India 2.0 विजन का उद्देश्य है हर नागरिक तक तेज, भरोसेमंद और समावेशी डिजिटल सेवाएं पहुंचाना, चाहे वह शहर में हो या किसी सुदूर गांव में. इसी दिशा में स्पेस इंटरनेट एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है. Elon Musk की Starlink को भारत में संचालन की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि Reliance की Jio Satellite सेवा को भी दूरसंचार विभाग (DoT) से स्पेस ब्रॉडबैंड की अनुमति मिल गई है. ये सेवाएं पारंपरिक फाइबर नेटवर्क की सीमाओं को पार करते हुए Low Earth Orbit (LEO) और Medium Earth Orbit (MEO) सैटेलाइट्स के जरिए सीधे यूजर तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाती हैं. इससे उन लाखों ग्रामीण परिवारों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का रास्ता खुलेगा जो अब तक इंटरनेट से वंचित थे. स्पेस इंटरनेट न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में सुधार लाएगा, बल्कि डिजिटल भुगतान, ई-गवर्नेंस और स्टार्टअप्स को भी नई उड़ान देगा, यानी Digital India का सपना अब आसमान से पूरा होगा.
Starlink को भारत सरकार से मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगी सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत
Elon Musk की Starlink पर फिर भड़के Jio और Airtel, स्पेक्ट्रम बंटवारे को लेकर मचा घमासान
