profilePicture

Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा, एडवांस्ड AI फीचर्स वाले फोन की जानिए कीमत

अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन हैं, तो फिर Samsung ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल में कंपनी ने 200MP का कैमरा दिया है. साथ ही कई सारे एडवांस AI फीचर्स दिए हैं, जिससे यह फोन और भी स्मार्ट हो गया है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर मिलेगा. हालांकि, इस मॉडल की बैटरी आपको थोड़ा निराश कर सकती है.

By Shivani Shah | July 10, 2025 8:50 AM
an image

साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने Galaxy Unpacked इवेंट में अपने मोस्ट-अवेटेड फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च कर दिया है. Z Fold 7 के साथ कंपनी ने अपने फ्लिप फोन Z Flip 7 और Z Flip 7 FE को भी लॉन्च कर दिया गया है. पहली बार Samsung ने अपने फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 को स्लिम लुक और हल्के वजन में लॉन्च किया है. Galaxy Z Fold 7 का वजन सिर्फ 215 ग्राम का है. इसके अलावा कंपनी ने Galaxy Z Fold 7 के आउटर डिस्प्ले भी बड़ा दिया है. चलिए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में.

अब बोलकर Edit होंगी फोटो, Realme सस्ते में ला रही धांसू AI फीचर्स वाला फोन, iPhone-Samsung भी हो जाएंगे फेल!

Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत

Samsung ने भारत में Galaxy Z Fold 7 को 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2,10,999 रुपये है. कंपनी ने इस मॉडल में तीन कलर ब्लू शैडो, जेटब्लैक और सिल्वर शैडो ऑप्शन दिया है. वहीं, कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इस मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. जिसकी सेल 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी. प्री-बुकिंग की सबसे खास बात यह कि अगर आप 12 जुलाई तक इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की प्री-बुकिंग करते हैं, तो आपको यह मोल्ड बेस वेरिएंट की कीमत पर मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Fold 7: डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Fold 7 में कंपनी ने 8.0 इंच की QXGA+*Dynamic AMOLED 2X का इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच की FHD+Dynamic AMOLED 2X का कवर डिस्प्ले दिया है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेंगे. मॉडल के बैक ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और कवर डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. वहीं, कंपनी ने मॉडल के स्क्रीन को और भी दमदार और मजबूत बनाने के लिए इसमें 50% थिक Ultra-Thin Glass और Armour Aluminium फ्रेम दिया गया है. जो इस फोन के स्क्रीन की मजबूती को 10% तक बढ़ा देता है.

Samsung Galaxy Z Fold 7 कैमरा

Samsung Galaxy Z Fold 7 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस है. वहीं, बाहरी डिस्प्ले पर सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा और इनर स्क्रीन पर भी सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है. बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए इसमें कंपनी ने नया ProVisual Engine फीचर दिया है. साथ ही इस मॉडल में Night Video Mode और 10-bit HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो एकदम प्रो लेवल की वीडियो क्वालिटी देती है.

Samsung Galaxy Z Fold 7 में प्रोसेसर

खास AI प्रोसेसिंग के लिए Samsung Galaxy Z Fold 7 में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट प्रोसेसर दिया है. यह मॉडल आउट ऑफ द बॉक्‍स Android 16 पर बेस्‍ड One UI 8 पर काम करेगा.

Samsung Galaxy Z Fold 7 में AI फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 Android 16 पर बेस्‍ड One UI 8 पर रन करेगा. इसमें कई सारे एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि AI Gemini Live ससे यूजर्स बिना ऐप बदले AI से बातचीत कर सकते हैं. Circle to Search से आप किसी भी चीज की जानकारी बना सर्च किये डायरेक्ट स्क्रीन पर सर्कल कर ले सकते हैं. इसके अलावा Drawing Assist, AI Generative Edits और Writing Assist जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 7 में बैटरी

बैटरी कि बात करें तो इस मॉडल में 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने 4400mAh की बैटरी दी है. साथ ही यह मॉडल IP48 प्रोटेक्शन से लैस है.

108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ Honor ने लॉन्च किया नया फोन, कीमत मात्र इतनी

सिर्फ ₹2000 में मिल रहा Motorola Edge 60 Fusion, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

संबंधित खबर

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version