28 दिन के लिए 349 या 84 दिनों के लिए 859 रुपये Airtel का कौन सा प्लान है फायदेमंद?

अगर आप Airtel यूजर हैं और सस्ते के कारण हर महीने अनलिमिटेड डेटा के लिए 349 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे प्लान के बारे में जो 349 रुपये वाले प्लान से ज्यादा फायदेमंद है और आपको सस्ता भी पड़ेगा.

By Shivani Shah | September 13, 2025 1:34 PM

Airtel Recharge Plan: एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स को 349 रुपये में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दे रहा है. ऐसे में ज्यादातर यूजर्स सस्ता होने के कारण 349 रुपये वाला प्लान सेलेक्ट करते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि एयरटेल के 859 रुपये वाले प्लान में उन्हें ज्यादा बेनेफिट मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी सस्ते के कारण 349 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़िएगा. क्योंकि, यहां आज हम आपको बताएंगे 349 और 859 रुपये वाले प्लान में कौन सा ज्यादा फायदेमंद है.

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 349 Plan

Airtel के 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जिसमें किसी भी नेटवर्क पर यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 फ्री SMS के साथ-साथ डेली 2GB डेटा भी मिलता है. ऐसे में अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपको हर दिन अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में 6 महीनों के लिए Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन, 28 दिनों के लिए JioHotstar और Airtel Xstream का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान

Airtel का 859 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 859 Plan

वहीं, Airtel के 859 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स कि बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 84 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. साथ ही डेली 2GB डेटा इस प्लान में मिलेगा. ऐसे में 5G यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा Free Hellotunes और Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Airtel का 859 रुपये वाला प्लान

कौन सा है फायदेमंद?

Airtel का 349 और 859 रुपये वाला दोनों ही प्लान अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है. ऐसे में अगर आप सिर्फ डेटा के लिए प्लान चाहते हैं तो फिर आपके लिए 859 रुपये वाला प्लान बेस्ट रहेगा. क्योंकि, 349 रुपये में आपको सिर्फ 28 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी. वहीं, 859 रुपये वाले प्लान में पूरे 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही सबसे खास बात तो यह है कि अगर आप 349 रुपये वाला प्लान हर महीने लेते हैं, तो 3 महीने के हिसाब से आपको 1047 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि 859 रुपये में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी. जिससे आप 188 रुपये लगभग बचा सकते हैं. हालांकि, अगर आपको एप्पल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आप 349 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.

Airtel का यह 90 दिनों वाला प्लान है काफी हटके, सस्ते दाम में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा, जानें कीमत

Airtel के ये सस्ते प्लान्स आज खरीदे, तो अगले साल तक नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन