Moto G67 Power 5G Review: 7000mAh बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा, 15 हजार की रेंज में कितना दमदार है ये फोन?

Moto G67 Power 5G Review: अगर आप मोटो जी67 पावर 5जी लेने की सोच रहे हैं, तो खरीदने से पहले जानिए 15 हजार के रेंज में कितना दमदार है Motorola का नया मॉडल. डिजाइन से लेकर डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर तक जानिए सब कुछ.

By Shivani Shah | November 6, 2025 12:17 PM

Moto G67 Power 5G Review: हर किसी को ऐसे स्मार्टफोन की तलाश रहती है, जिसमें बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर हो. लेकिन ये सारी खूबियां बजट में अगर मिल जाए तो क्या बात. ऐसे में यूजर्स की बजट स्मार्टफोन्स की डिमांड को देखते हुए Motorola ने भी 15 हजार के रेंज में अपना नया मॉडल Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. Motorola का ये नया बजट स्मार्टफोन फिलहाल एक ही वेरिएंट 8GB+128GB में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हुए इस मॉडल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस मॉडल को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, कंपनी जल्द ही मॉडल का दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB भी लेकर आने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर खरीदने से पहले यहां जानिए, कि कितना दमदार है मोटोरोला का नया मॉडल.

Moto G67 Power 5G Review: डिजाइन और डिस्प्ले

  • Vegan Leather बैक फिनिश के साथ स्लिम बॉडी डिजाइन.
  • 6.7 इंच Full-HD+ LCD डिस्प्ले.
  • 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 391ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 Aspect Ratio, HDR10+ सपोर्ट और 85.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो.
  • कॉर्निंग गोरिल्ला 7i प्रोटेक्शन और MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन
  • Blue Curacao, Parachute Purple और Cilantro कलर ऑप्शन
  • डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग

Moto G67 Power 5G Review: कैमरा

  • OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेकेंडरी और एक टू-इन-वन फ़्लिकर कैमरा
  • फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा
  • 30fps पर Full HD रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग
  • डुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और ऑडियो ज़ूम मोड सपोर्ट

Moto G67 Power 5G Review: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट
  • Octa Core 4nm, 2.4GHz क्लॉक स्पीड और Adreno GPU
  • RAM Boost 4.0 के जरिए रैम 24GB तक बढ़ सकता है
  • 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज
  • Android 15 पर बेस्ड Hello UX सॉफ्टवेयर
  • एक साल का OS अपग्रेड और तीन साल का सिक्योरिटी पैच

Moto G67 Power 5G Review: बैटरी

  • 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी
  • 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
  • 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक
  • 28 घंटे की वेब ब्राउजिंग
  • 49 घंटे का कॉलिंग बैकअप

Moto G67 Power 5G Review: अन्य फीचर्स

  • दमदार साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स
  • बेहतरीन इमेज के लिए AI Photo Enhancement Engine फीचर
  • स्क्रीनशॉट के लिए थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट,
  • कैमरा और फ्लैशलाइट तुरंत ऑन करने के लिए ट्विस्ट और चॉप जेस्चर
  • Family Space 3.0
  • कनेक्टिविटी के लिए Smart Connect सूट

Moto G67 Power 5G Review: कनेक्टिविटी ऑप्शन

  • 4G, 5G,
  • डुअल-बैंड वाई-फाई,
  • ब्लूटूथ 5.1, GPS

क्या यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है?

हां, इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है. यह 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है. साथ ही, RAM Boost फीचर की मदद से रैम 24GB तक बढ़ाई जा सकती है, जिससे हेवी टास्क और गेमिंग स्मूथ चलते हैं.

क्या यह फोन लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देगा?

Moto G67 Power 5G, Android 15 पर बेस्ड Hello UX के साथ आता है. इस मॉडल में Motorola एक साल का OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच देने का दावा कर रहा है.

Moto G67 Power 5G Review: क्या आपको खरीदना चाहिए?

Moto G67 Power 5G में आपको डिजाइन से लेकर ड्यूरेबिलिटी, बैक से लेकर फ्रंट कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर से लेकर दमदार बैटरी सब अच्छा मिल रहा है. ऐसे में 15 हजार रुपये के रेंज में आपके लिए Motorola का ये मॉडल अच्छा ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: 11 हजार में आया VIVO का नया फोन, 6000mAh बेटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

यह भी पढ़ें: 9,451 रुपये में Moto G85 होगा आपका, Flipkart एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा बड़ा फायदा