2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल
Jio Annual Plans: जियो के ₹3,999 और ₹3,599 वार्षिक प्लान में 365 दिन की वैधता, रोजाना 2.5GB डेटा, OTT और अनलिमिटेड 5G ऐक्सेस
Jio Annual Plans: 2025 का आखिरी महीना आते ही मोबाइल यूजर्स की सबसे बड़ी चिंता होती है- कौन सा रिचार्ज ऐसा हो जो पूरे साल बिना झंझट चले. जियो ने इस बार दो ऐसे वार्षिक प्रीपेड प्लान उतारे हैं जो न सिर्फ डेटा और OTT का मजा देंगे बल्कि 5G की स्पीड भी बिना किसी लिमिट के.
जियो का ₹3,999 वाला पावर पैक
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो दिनभर स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन कंटेंट में डूबे रहते हैं. इसमें 365 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है. साथ ही Fancode और दो OTTऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. 5G अनलिमिटेड एक्सेस इसे और भी आकर्षक बनाता है.
जियो का ₹3,599 वाला AI स्पेशल पैक
अगर आप टेक्नोलॉजी और AI टूल्स में दिलचस्पी रखते हैं तो यह पैक आपके लिए है. इसमें भी 365 दिन की वैधता और रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है. लेकिन खासियत है Google Gemini Pro की सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत हजारों में है. इसके साथ दो OTT ऐप्स और अनलिमिटेड 5G ऐक्सेस भी मिलता है.
Jio Annual Plans: कब करें रिचार्ज?
अगर आप चाहते हैं कि पूरा 2026 बिना किसी गैप के कवर हो जाए तो 31 दिसंबर 2025 को रिचार्ज करना सबसे सही रहेगा. वहीं अगर तारीख को लेकर ज्यादा सख्ती नहीं है तो साल के आखिर में कभी भी रिचार्ज करने पर यह प्लान 2026 के अंत तक आराम से चलेगा.
फैसला आपका
जियो के ये दोनों वार्षिक प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हैं जो बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं और OTT और 5G का पूरा मजा लेना चाहते हैं. ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
100 रुपये में हॉटस्टार और 5GB डेटा, जियो का बेस्ट पैक
Jio के इस प्लान में मिल रहा 20GB EXTRA DATA, साथ में 3 महीने के लिए JioHotstar बिल्कुल फ्री
