Realme का नया गेमिंग फोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्मूद डिस्प्ले और 7,000mAh बैटरी के साथ मजा होगा तगड़ा
Realme P4x 5G India Launch Date Confirmed: चाइनीज टेक कंपनी Realme अपना नया गेमिंग मॉडल Realme P4x 5G को बेहद पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट के साथ ला रही है. साथ ही इसमें 7,000 mAh की टाइटन बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्प्ले भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को स्क्रॉलिंग और गेमिंग दोनों में ही बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
Realme P4x 5G India Launch Date Confirmed: चाइनीज टेक कंपनी Realme अपने P4 लाइनअप को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसी साल अगस्त में लॉन्च हुए P4 सीरीज में कंपनी जल्द ही नया मॉडल Realme P4x भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने मॉडल के इंडिया लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. बता दें Realme P4x 5G खास गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek का धांसू प्रोसेसर गेमर्स को मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
कब लॉन्च होगा Realme P4x 5G?
फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पेज के अनुसार, Realme P4x 5G भारत में 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे को लॉन्च होगा. वहीं, स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक स्मार्टवॉच Watch 5 भी लॉन्च करने वाली है. इसके लिए माइक्रोसाइट पेज ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर भी लाइव हो चुका है, जहां मॉडल से जुड़ी कई जानकारी दी गई है. पेज पर द फास्टेस्ट लिखा हुआ है और इसमें गेमिंग और परफॉर्मेंस क्रेडेंशियल्स पर भारी जोर दिया गया है.
क्या खास होने वाला है Realme P4x 5G में?
- लाइव माइक्रोसाइट पेज के अनुसार, Realme P4x 5G को कंपनी बेहद पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट के साथ ला रही है. Realme का दावा है कि इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 7,80,000 से ज्यादा स्कोर किया है, जो इसकी परफॉर्मेंस का साफ सबूत है. फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्प्ले भी मिलेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान यूजर्स को बेहद फ्लूइड एक्सपीरियंस मिलेगा.
- यह फोन 18GB तक डायनामिक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. यानी कि मल्टीटास्किंग और बड़े गेम्स के लिए यह अच्छा ऑप्शन होने वाला है. बैटरी के मामले में भी P4x 5G बेहद दमदार है. इसमें 7,000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
- गेमिंग की बात करें, तो यह फोन 90fps तक का गेमप्ले सपोर्ट करेगा. यानी स्मूदनेस और रिस्पॉन्स के मामले में यह गेमर्स के लिए एक धांसू ऑप्शन साबित होने वाला है. वहीं, ओवरहीटिंग से बचाने के लिए फोन में 5,300 sq mm वेपर चेंबर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो CPU टेंपरेचर को 20 डिग्री सेल्सियस तक कम रखने का दावा करता है.
यह भी पढ़ें: 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme का नया धाकड़ गेमिंग मॉडल, प्रोसेसर से लेकर बैटरी और कैमरा सब है सुपरहिट
यह भी पढ़ें: Realme 15 Pro के गिरे दाम, Flipkart Black Friday Sale में मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करिए ऑफर डिटेल्स
